RPF Conducts Special Operation Against Ticket Black Market at Kiul Railway Station लखीसराय: तत्काल टिकट पर दलालों का कब्जा हटाने को लेकर आरपीएफ का अभियान, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRPF Conducts Special Operation Against Ticket Black Market at Kiul Railway Station

लखीसराय: तत्काल टिकट पर दलालों का कब्जा हटाने को लेकर आरपीएफ का अभियान

लखीसराय के किउल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में तत्काल टिकटों पर दलालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान कई कर्मचारियों को दलाली करते पकड़ा गया, जिनमें मनकट्ठा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 23 April 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
लखीसराय: तत्काल टिकट पर दलालों का कब्जा हटाने को लेकर आरपीएफ का अभियान

लखीसराय। किउल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में तत्काल टिकटों पर दलालों के अवैध कब्जे को समाप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत रेलवे स्टेशन के आरक्षित टिकट काउंटरों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। जांच के दौरान कई जगहों पर संविदा कर्मी और यहां तक कि रेलवे के स्थायी कर्मचारी भी दलाली में लिप्त पाए गए हैं। सबसे बड़ी कार्रवाई मनकट्ठा स्टेशन पर हुई, जहां आरक्षित टिकट काउंटर पर तैनात चीफ बुकिंग क्लर्क अजय कुमार को आरपीएफ ने एक तत्काल टिकट के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पूछताछ में अजय कुमार ने यह स्वीकार किया कि वह तत्काल टिकट निकालकर यात्रियों को 400 से 500 रुपये अधिक मूल्य पर बेचते थे। आरपीएफ टीम ने उसे गिरफ्तार कर किउल आरपीएफ पोस्ट लाया, जहां उसके खिलाफ केस पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि रेलवे में टिकट दलाली की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसके बाद विशेष अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे में पारदर्शिता और यात्रियों को सही मूल्य पर टिकट उपलब्ध कराने के लिए यह कदम जरूरी था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।