आर्थो क्यूस्ट में जीएसवीएम के डॉ. यश का देश में 14वां स्थान
Kanpur News - आर्थो क्यूस्ट में जीएसवीएम के डॉ. यश का देश में 14वां स्थान आर्थो क्यूस्ट में जीएसवीएम के डॉ. यश का देश में 14वां स्थान

कानपुर। अमेरिकन अकादमी ऑफ आर्थोपेडिक्स सर्जन्स, (यूएसए) की ओर से आयोजित आर्थो क्यूस्ट (प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता) में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ने बड़ी सफलता हासिल की। 25 दिसम्बर 2024 से फरवरी 2025 तक ऑनलाइन प्रतियोगिता में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के अलावा बीएचयू, केजीएमयू, एएमयू, एसएमएस मेडिकल कालेज जयपुर, मौलाना आजाद मेडिकल कालेज दिल्ली, आरएमएल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस लखनऊ, यूपीयूएमएस सैफई, एम्स दिल्ली, जोधपुर, भोपाल, गोरखपुर एवं ऋषिकेश के अलावा देशभर के 1061 आर्थोपेडिक्स रेजिडेंट डॉक्टरों ने हिस्सा लिया था। जीएसवीएम के आर्थोपेडिक रेजिडेंट डॉ. यश जायसवाल ने ने भारत में 14वां स्थान व उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया है। डॉ. यश को लाइफ टाइम रेजिडेंट मेंबरशिप से नवाजा गया। विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार ने कहा कि कॉलेज के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। मेडिकल कालेज के पीजी छात्रों ने प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर के पीजी छात्रों के बीच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। यह सम्मान प्राप्त कर अस्थि रोग विभाग एवं मेडिकल कालेज कानपुर का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ. संजय काला ने इस पर हर्ष जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।