तीन दिनी जन सुनवाई में 71 किसानों के दस्तावेजों की जांच हुई
- जांच टीम सहकारिता विभाग को सौंपेगी रिपोर्टतीन दिनी जन सुनवाई में 71 किसानों के दस्तावेजों की जांच हुईतीन दिनी जन सुनवाई में 71 किसानों के दस्तावेजों

चम्पावत। पाटी ब्लॉक के दूबड़ साधन सहकारी समिति में तीन दिनी जन सुनवाई पूरी हुई। तीन दिन में कुल 71 किसानों के लोन जमा करने संबंधी दस्तावेजों की जांच की गई। जांच टीम सहकारिता विभाग को रिपोर्ट सौंपेगी। सहकारिता विभाग विस्तृत जांच रिपोर्ट डीएम के समक्ष पेश करेगा। किसानों ने दूबड़ समिति में लाखों रुपये की अनियमितता का आरोप लगाया है। चम्पावत जिले की दूबड़ समिति में शुक्रवार को तीन दिनी जन सुनवाई संपन्न हुई। तीन दिनी सुनवाई में कुल 71 किसानों ने लोन जमा करने संबंधी दस्तावेज जांच टीम को सौंपे। 16 अप्रैल से शुरू हुई जन सुनवाई के पहले दिन 16 और दूसरे दिन 15 किसानों ने दस्तावेज पेश किए। जबकि तीसरे दिन 40 किसानें ने कागजात पेश किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।