वक्फ कानून में संशोधन के खिलाफ कांके में बनाई मानव शृंखला
कांके क्षेत्र में वक्फ संशोधन कानून 2025 के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों ने मानव शृंखला बनाकर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने तख्तियों पर 'काला कानून वापस लो' और 'हमारा संवैधानिक अधिकार मत...

कांके, प्रतिनिधि। वक्फ संशोधन कानून 2025 को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों का विरोध लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को कांके क्षेत्र के हुसीर, गढ़हुसीर, पिठोरिया, पिरुटोला, ऊपर कोनकी, हेठकोनकी, कोकदोरो और मदनपुर सहित कई गांव के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने मानव शृंखला बनाकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध-प्रदर्शन किया। मानव शृंखला में शामिल प्रदर्शनकारियों ने हाथों में ‘वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 हमें मंजूर नहीं ‘काला कानून वापस लो ‘हमारा संवैधानिक अधिकार मत छीनो तख्ती-बैनर ले रखी थी। पूर्व जिला परिषद सदस्य अईनुल हक अंसारी ने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम को असंवैधानिक बताते हुए सरकार से इस अधिनियम को वापस लेने की मांग की। वहीं सेंट्रल अंजुमन कमेटी के सदर मजीद अंसारी ने कहा कि वक्फ कानून में संशोधन के जरिए केंद्र सरकार मुस्लिम संस्थाओं की जमीन को हड़पना चाहती है।
गरीब और यतीम परिवारों के लिए होता है वक्फ संपत्ति का उपयोग
मौलाना नैयर ने कहा कि यह कानून मुस्लिमों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्ति का उपयोग मुस्लिम समाज के गरीब और यतीम परिवारों के लिए होता है। इसमें सरकार और गैर मुस्लिम अधिकारी का दखल मुस्लिम हित में नहीं होगा। कार्यक्रम का नेतृत्व हुसीर अंजुमन कमेटी के सदर सुलेमान अंसारी, नायब सदर शकील अंसारी, सेक्रेट्री नसीम अंसारी, नायब सेक्रेट्री नेसार अहमद, कयूम अंसारी, सलामत अंसारी, खालिद अंसारी, मेराज अहमद, अमानत अंसारी, अप्पू अजीज, मोकित अंसारी, तबारक हुसैन, अफजल हुसैन, अफरोज आलम, परवेज आलम, रुहुल अमीन, रिजवान अहमद, मोहम्मद अजहर आदि ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।