After giving a contract of Rs 2 lakh firing on clinic operator दो लाख की सुपारी देकर क्लीनिक संचालक के ऊपर कराई फायरिंग, कारोबारी दुश्मनी बनी हमले की वजह, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After giving a contract of Rs 2 lakh firing on clinic operator

दो लाख की सुपारी देकर क्लीनिक संचालक के ऊपर कराई फायरिंग, कारोबारी दुश्मनी बनी हमले की वजह

हाथरस जिले में पिछले दिनों क्लीनिक संचालक पर जानलेवा हमला सुपारी देकर कराया गया था। पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि लाड़पुर के ही मेडिकल स्टोर चलाने वाले एक संचालक ने कारोबारी रंजिश के चलते दो लाख रुपये की सुपारी देकर जानलेवा हमला कराया था।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, हाथरसFri, 18 April 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
दो लाख की सुपारी देकर क्लीनिक संचालक के ऊपर कराई फायरिंग, कारोबारी दुश्मनी बनी हमले की वजह

हाथरस जिले के गांव लाड़पुर में पिछले दिनों क्लीनिक संचालक पर जानलेवा हमला सुपारी देकर कराया गया था। पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि लाड़पुर के ही मेडिकल स्टोर चलाने वाले एक संचालक ने कारोबारी रंजिश के चलते दो लाख रुपये की सुपारी देकर जानलेवा हमला कराया था।

गांव लाड़पुर निवासी अमित पुत्र राजबहादुर ने 10 अप्रैल को कोतवाली में दी तहरीर में कहा था कि नौ अप्रैल की रात को उसका भाई हरीश जब क्लीनिक में सो रहा था, तभी दो अज्ञात हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर फायर कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान साहिल पुत्र इसराइल नियर महावीर मंदिर ठाकुर वाडा साइना सिलाई सेंटर के पास थाना ओल्ड फरीदाबाद जनपद फरीदाबाद (हरियाणा) का नाम प्रकाश मे आया था। शुक्रवार को पुलिस ने साहिल को जलालपुर नहर के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक कार भी बरामद की।

कारोबारी रंजिश के चलते कराया हमला

पुलिस पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने बताया कि डॉ. ललित उर्फ ललितेश कुमार पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासी गांव बघराया थाना हाथरस जंक्शन की लाड़पुर में ही क्लीनिक चलाता है। लाड़पुर में ही हरीश कुमार क्लीनिक चलाता है। ललित उससे कारोबारी रंजिश रखता था। दोनों के बीच कई बार कहासुनी हुई थी। आरोप है कि ललित कुमार ने उसे बोला था की एक व्यक्ति को गोली मारनी है। जिसके एवज मे वह दो लाख रुपये दे रहा था। हम सब एक बाइक तथा एक कार से आए थे। हममें से दो व्यक्तियों ने हरीश के ऊपर तमंचे से हमला किया था और बाकी लोगों द्वारा आसपास खड़े होकर निगरानी की गई।

ये भी पढ़ें:जख्मों के निशान, प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा, रामपुर में किशोरी से रेप
ये भी पढ़ें:सास-दामाद के बाद अब समधी-समधन में हुआ प्यार, बच्चों को छोड़ दोनों हुए फरार
ये भी पढ़ें:पति ने गला दबाकर की बीवी की हत्या, फिर खुद फोन कर पुलिस को दी सूचना

इस मामले में इंस्पेक्टर सतेंद्र राधव ने बताया कि क्लीनिक संचालक पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी को घटना में प्रयुक्त कार सहित पकड़ा गया है। दो लाख रुपये की सुपारी देकर क्लीनिक संचालक पर फायर कराया गया था। अभी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।