Heritage Exhibition Launch in Prayagraj Showcases Cultural Treasures प्रदर्शनी में दिखी उत्तर प्रदेश के विरासत की झांकियां , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsHeritage Exhibition Launch in Prayagraj Showcases Cultural Treasures

प्रदर्शनी में दिखी उत्तर प्रदेश के विरासत की झांकियां

Prayagraj News - प्रयागराज में क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई और अभिलेखागार द्वारा दो दिवसीय छायाचित्र और अभिलेख प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. हेरंब चतुर्वेदी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जिसमें महत्वपूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 18 April 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
प्रदर्शनी में दिखी उत्तर प्रदेश के विरासत की झांकियां

प्रयागराज, संवाददाता। क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई, प्रयागराज और क्षेत्रीय अभिलेखागार की ओर से शुक्रवार को अभिलेखागार के परिसर में हमारी विरासत पर आधारित दो दिवसीय छायाचित्र व अभिलेख प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कला संकाय के पूर्व अध्यक्ष प्रो. हेरंब चतुर्वेदी ने किया। जिसमें सीतापुर की कल्पा देवी इष्टिका मंदिर, आस्तिक बाबा इष्टिका मंदिर, छतर मंजिल पैलेस, लखनऊ की फरहत बख्श कोठी, मिर्जापुर का चुनार किला, आगरा के बटेश्वर मंदिर, ललितपुर की शैलोत्कीर्ण प्रतिमाएं व महराजगंज क बनरसिहा कला जैसे महत्वपूर्ण पुरातात्विक स्थलों से प्राप्त धरोहरों को प्रदर्शित किया गया।

उप्र के विभिन्न जिलों के महत्वपूर्ण धरोहरों के अलावा प्रदर्शनी में प्रयागराज से इविवि के दुर्लभ अभिलेख, पत्थर गिरजाघर व पब्लिक लाइब्रेरी आदि अभिलेख लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी न केवल हमारी प्राचीन संस्कृति और सभ्यता से परिचित कराती हैं बल्कि युवा पीढ़ी व शोधार्थियों के लिए भी अमूल्य जानकारी का स्रोत हैं। क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी सुभाष चंद्र यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। संयोजन प्राविधिक सहायक राकेश कुमार वर्मा का रहा। इस मौके पर डॉ. गार्गी चटर्जी, डॉ. सुचित्रा मजमूदार, हरिशचंद्र दुबे, डॉ. शाकिर तालाब, शैलेंद्र यादव, निर्भय प्रजापति, राजू यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।