Students Miss Exams at Gorakhpur University Due to Lack of Notification छात्रों की छूटी ज्योतिष एवं कर्मकांड की परीक्षा, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsStudents Miss Exams at Gorakhpur University Due to Lack of Notification

छात्रों की छूटी ज्योतिष एवं कर्मकांड की परीक्षा

Gorakhpur News - गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में 22 छात्रों की ज्योतिष, वास्तु एवं कर्मकांड के पीजी डिप्लोमा की परीक्षा छूट गई। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा का कोई ऑफलाइन सूचना नहीं दिया गया था और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 18 April 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों की छूटी ज्योतिष एवं कर्मकांड की परीक्षा

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में परीक्षा शुरू होने के साथ ही एक विषय के सभी छात्रों की परीक्षा छूट गई है। ये सभी 22 छात्र पीजी डिप्लोमा इन ज्योतिष, वास्तु एवं कर्मकांड के हैं। इनकी परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू हुई है, पहले ही दिन सभी की परीक्षाएं छूट गईं। छात्रों ने दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग की है।

ज्योतिष एवं वास्तु के छात्र सोमेश्वर पाण्डेय ने बताया कि पीजी डिप्लोमा कर रहे सभी 22 लोग कामकाजी हैं। आरोप लगाया कि इसकी परीक्षा को लेकर कोई ऑफलाइन सूचना नहीं जारी की गई थी। वेबसाइट पर जारी टाइम-टेबल पर छात्रों ने ध्यान नहीं दिया। सोलह अप्रैल तक विद्यार्थियों के फॉर्म भरे गए थे। 17 अप्रैल को परीक्षा का समय बीत जाने के बाद पता चला कि सुबह की पाली में परीक्षा थी। तब प्रवेश पत्र डाउनलोड किया गया। प्रवेश पत्र में भी समय का उल्लेख नहीं था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।