बरलंगा पुलिस ने अवैध गिट्टी लदे हाइवा को किया जब्त
गोला, निज प्रतिनिधि। बरलंगा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार की रात छापेमारी कर एक अवैध गिट्टी लदे हाइवा को जब्त किया है। छापामारी के दौरान अंधेरा

गोला, निज प्रतिनिधि। बरलंगा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार की रात छापेमारी कर एक अवैध गिट्टी लदे हाइवा को जब्त किया है। छापेमारी के दौरान अंधेरा का लाभ उठाकर हाइवा चालक व खलासी फरार हो गए। बताया जाता है कि पुलिस ने सिल्ली मोड़ के पास एक गिट्टी लदे हाइवा को रोका। हाइवा के चालक से गिट्टी सहित अन्य कागजात की मांग की गई। इस बीच हाइवा का चालक मौका देखकर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने अवैध गिट्टी लदे जब्त हाइवा को थाना ले गई। पुलिस ने बताया कि इसकी सूचना खनन विभाग को दी गई है। खनन निरीक्षक की लिखित शिकायत पर थाने में अवैध गिट्टी लदे हाइवा सहित हाइवा के मालिक व चालक के विरोध में विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।