Power Crisis in Muzaffarpur Due to Stormy Weather मानसून पैकेज के लिए : आंधी-पानी से जिले में गहराया बिजली संकट, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPower Crisis in Muzaffarpur Due to Stormy Weather

मानसून पैकेज के लिए : आंधी-पानी से जिले में गहराया बिजली संकट

मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को आंधी और बारिश के कारण बिजली संकट उत्पन्न हुआ। शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रही। सुबह नौ बजे से कुछ क्षेत्रों में बिजली आने लगी, लेकिन वोल्टेज उच्च होने से फिर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 18 April 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
मानसून पैकेज के लिए : आंधी-पानी से जिले में गहराया बिजली संकट

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आंधी-पानी से जिले में शुक्रवार दोपहर तक बिजली संकट रहा। शहर के अहियापुर, ब्रह्मपुरा, पताही, भगवानपुर, गोबरसही के अलावा रोहुआ, मुहशरी, कुढ़नी, मड़वन, कांटी, मोतीपुर, साहेबगंज, कटरा और औराई इलाके में आपूर्ति ठप रही। शहरी इलाकों में सुबह नौ बजे के बाद तो 70 प्रतिशत ग्रामीण इलाकों में दोपहर बाद बिजली आपूर्ति शुरू हो पाई। वहीं, 30 प्रतिशत इलाकों शाम चार बजे के बाद आपूर्ति चालू हुई।

ब्रह्मपुरा नाका चौक के सत्येंद्र कुमार, रौशन कुमार, लक्ष्मी चौक के प्रमोद कुमार, भगवानपुर के सौरभ श्रीवास्तव, सूरज कुमार, रामदयालु के राजेश कुमार, सुनील कुमार सिंह आदि ने बताया कि सुबह करीब चार बजे आंधी व बारिश के कारण बिजली कट गई। पहले तो ट्रिपिंग हुआ, फिर लाइट चली गई। हवा कम होने के बाद भी बिजली नहीं आयी। सुबह नौ बजे आपूर्ति बहाल हुई, लेकिन वोल्टेज काफी हाई था। इससे मीटर के पास लगे स्टेबेलाइजर में तेज आवाज हुआ और फिर से बिजली कट गई। सुबह बिजली नहीं होने से दैनिक कार्य में परेशानी आई। पड़ोसियों से पानी लेकर काम चलाना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।