RCB vs PBKS Highlights: RCB ने घर पर तीसरा मैच गंवाया, लो स्कोरिंग मैच में पंजाब ने मारी बाजी RCB vs PBKS live score ipl 2025 Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings M Chinnaswamy Stadium virat kohli shreyas - cricket news
Hindi Newsक्रिकेटRCB vs PBKS Highlights: RCB ने घर पर तीसरा मैच गंवाया, लो स्कोरिंग मैच में पंजाब ने मारी बाजी

RCB vs PBKS Highlights: RCB ने घर पर तीसरा मैच गंवाया, लो स्कोरिंग मैच में पंजाब ने मारी बाजी

RCB vs PBKS live score IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया। बेंगलुरु की जारी सीजन में घर पर ये लगातार तीसरी हार है।

RCB vs PBKS Highlights: RCB ने घर पर तीसरा मैच गंवाया, लो स्कोरिंग मैच में पंजाब ने मारी बाजी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर

Himanshu Singh| लाइव हिन्दुस्तान | Sat, 19 Apr 2025 12:24 AM
हमें फॉलो करें

RCB vs PBKS Highlights IPL 2025: पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शुक्रवार को आईपीएल 2025 के 34वें मुकाबले में 5 विकेट से हराया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश से प्रभावित मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14 ओवर में 9 विकेट खोकर 95 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब ने 11 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया। पंजाब किंग्स ने 12.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 98 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की घर में ये तीसरी हार है। पंजाब की टीम इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम चौथे स्थान पर खिसक गई है।

96 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पावरप्ले में पंजाब किंग्स ने दो विकेट गंवाए। प्रभिसमरन 9 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। वहीं प्रियांश आर्या ने 11 गेंद में 16 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर 10 गेंद में सात और जोश इंग्लिश 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शशांक सिंह 5 गेंद में एक ही रन बना सके। नेहल वढेरा 19 गेंद में 33 रन बनाकर नाबाद लौटे। मार्कस स्टायनिस ने सात रन बनाए। बेंगलुरु की ओर से जोश हेजलवुड ने तीन और भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए।

बेंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (4) और विराट कोहली (1) रन बनाकर आउट हुए। लियाम लिविंगस्टन 6 गेंद में 4 रन ही बना सके। जितेश शर्मा 7 गेंद में दो रन बनाकर आउट हुए। क्रुणाल पांड्या सिर्फ एक रन पर आउट हुए। कप्तान रजत पाटीदार ने 18 गेंद में 23 रन की पारी खेली। मनोज एक रन ही बना सके। भुवनेश्वर ने 8 और यश बिना खाता खोले आउट हुए। टिम डेविड 26 गेंद में 50 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और तीन छक्के लगाए। टिम ने आखिरी ओवर में लगातार गेंदों पर तीन छक्के लगाए, जिससे बेंगलुरु की टीम 95 तक पहुंच सकी।

Punjab kings : 98/5 (12.1)

Royal Challengers Bengaluru: 95/9 (14)

19 Apr 2025, 12:16:21 AM IST

RCB vs PBKS live score: पंजाब ने बेंगलुरु को हराया

RCB vs PBKS live score: पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया। पंजाब ने 96 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया।

19 Apr 2025, 12:07:40 AM IST

RCB vs PBKS live score: सुयश ने दिए 15 रन

RCB vs PBKS live score: सुयश शर्मा ने अपने तीसरे ओवर में 15 रन खर्च किए। नेहल वढेरा ने दो चौके और एक छक्का लगाया।

19 Apr 2025, 12:04:06 AM IST

RCB vs PBKS live score: पंजाब ने 10 ओवर में बनाए 65

RCB vs PBKS live score: पंजाब किंग्स ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 65 रन बना लिए हैं। पंजाब को जीत के लिए 24 गेंद में 31 रन चाहिए।

18 Apr 2025, 11:53:57 PM IST

RCB vs PBKS live score: हेजलवुड ने पंजाब को दिए डबल झटके

RCB vs PBKS live score: जोश हेजलवुड ने पंजाब को किंग्स को एक ही ओवर में डबल झटके दिए हैं। उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर को आउट किया। श्रेयस 10 गेंद में सात रन और जोश इंग्लिश 17 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए।

18 Apr 2025, 11:47:57 PM IST

RCB vs PBKS live score: पंजाब को जीत के लिए चाहिए 46 रन

RCB vs PBKS live score: पंजाब किंग्स को जीत के लिए 42 गेंद में 46 रन चाहिए। श्रेयस 7 और जोश इंग्लिश 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।

18 Apr 2025, 11:42:43 PM IST

RCB vs PBKS live score: प्रियांश भी लौटे पवेलियन

RCB vs PBKS live score: पंजाब किंग्स को चौथे ओवर में दूसरा झटका लगा है। प्रियांश आर्या 11 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए।

18 Apr 2025, 11:26:17 PM IST

RCB vs PBKS live score: पंजाब किंग्स को लगा पहला झटका

RCB vs PBKS live score: पंजाब किंग्स को प्रभसिमरन सिंह के रूप में पहला झटका लगा है। भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें आउट किया।

18 Apr 2025, 11:15:57 PM IST

RCB vs PBKS live score: पंजाब को जीत के लिए चाहिए 96 रन

RCB vs PBKS live score: पंजाब किंग्स को जीत के लिए 96 रन चाहिए। प्रियांश और प्रभसिमरन क्रीज पर हैं।

18 Apr 2025, 11:02:25 PM IST

RCB vs PBKS live score: बेंगलुरु ने पंजाब को दिया 96 रनों का लक्ष्य

RCB vs PBKS live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 96 रनों का लक्ष्य दिया है। बेंगलुरु की टीम 14 ओवर में नौ विकेट खोकर 95 रन ही बना सकी।

18 Apr 2025, 10:58:38 PM IST

RCB vs PBKS live score: टिम डेविड ने लगाए बड़े शॉट

RCB vs PBKS live score: टिम डेविड ने 13वें ओवर में बार्टलेट के खिलाफ दो चौके लगाए। इस ओवर में 11 रन बने।

18 Apr 2025, 10:52:53 PM IST

RCB vs PBKS live score: हरप्रीत बरार ने झटके दो विकेट

RCB vs PBKS live score: हरप्रीत बरार ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटके हैं। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

18 Apr 2025, 10:47:19 PM IST

RCB vs PBKS live score: बेंगलुरु ने 11 ओवर में बनाए 59 रन

RCB vs PBKS live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 ओवर में 7 विकेट खोकर 59 रन बनाए हैं। टिम डेविड 19 और भुवनेश्वर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।

18 Apr 2025, 10:36:28 PM IST

RCB vs PBKS live score: बेंगलुरु का सातवां विकेट गिरा

RCB vs PBKS live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सातवां विकेट गंवा दिया है। रजत पाटीदार 18 गेंद में 23 रन बनाए। मनोज 4 गेंद में एक रन ही बना सके।

18 Apr 2025, 10:25:01 PM IST

RCB vs PBKS live score: बेंगलुरु की आधी टीम पवेलियन लौटी

RCB vs PBKS live score: पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 ओवर के अंदर ही पांच विकेट गंवा दिए हैं। क्रुणाल पांड्या दो गेंद में एक ही रन बना सके।

18 Apr 2025, 10:18:34 PM IST

RCB vs PBKS live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का चौथा विकेट गिरा

RCB vs PBKS live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छठे ओवर में चौथा झटका लगा है। जितेश शर्मा 7 गेंद में दो रन बनाकर आउट हुए। युजवेंद्र चहल ने उन्हें आउट किया।

18 Apr 2025, 10:10:50 PM IST

RCB vs PBKS live score: लियाम लिविंगस्टन भी हुए आउट

RCB vs PBKS live score: बेंगलुरु ने चौथे ओवर में तीसरा विकेट गंवा दिया है। लियाम लिविंगस्टन 6 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए। बार्टलेट ने उन्हें कैच आउट करवाया।

18 Apr 2025, 10:03:43 PM IST

RCB vs PBKS live score: विराट कोहली भी लौटे पवेलियन

RCB vs PBKS live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। उन्होंने तीन गेंद में सिर्फ एक रन बनाए। अर्शदीप ने सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

18 Apr 2025, 09:51:17 PM IST

RCB vs PBKS live score: बेंगलुरु को पहले ओवर में झटका

RCB vs PBKS live score: बेंगलुरु को पहले ही ओवर में झटका लगा है। फिल सॉल्ट सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने 4 गेंद में 4 रन बनाए।

18 Apr 2025, 09:40:16 PM IST

RCB vs PBKS live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग इलेवन

RCB vs PBKS live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल

18 Apr 2025, 09:39:32 PM IST

RCB vs PBKS live score: पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन

RCB vs PBKS live score: पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टायनिस, मार्को यानसेन, हरप्रीत बरार, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

18 Apr 2025, 09:38:24 PM IST

RCB vs PBKS live score: पंजाब किंग्स ने जीता टॉस

RCB vs PBKS live score: पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

18 Apr 2025, 09:30:42 PM IST

RCB vs PBKS live score: 14-14 ओवर का होगा मैच

RCB vs PBKS live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच 14-14 ओवर का मैच होगा। मैच में चार ओवर का पावरप्ले होगा। चार गेंदबाज अधिक से अधिक 3 ओवर डाल सकते हैं। एक गेंदबाज बचे दो ओवर कर सकता है।

18 Apr 2025, 09:22:21 PM IST

RCB vs PBKS live score: गीली आउटफील्ड के कारण मैच शुरू होने में देरी

RCB vs PBKS live score: बेंगलुरु और पंजाब के बीच होने वाला मैच गीली आउटफील्ड के कारण शुरू नहीं हो सका। कुछ देर में अंपायर पिच की निरीक्षण करेंगे।

18 Apr 2025, 09:10:55 PM IST

RCB vs PBKS live score: बेंगलुरु में बारिश रुकी

RCB vs PBKS live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स मैच के शुरू होने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश रुक गई है और मैदान से कवर हटाए जा रहे हैं।

18 Apr 2025, 09:07:39 PM IST

RCB vs PBKS live score: बारिश से प्रभावित मैचों में बेंगलुरु का प्रदर्शन

RCB vs PBKS live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का बारिश (डकवर्थ लुईस नियम) से प्रभावित मैचों में प्रदर्शन अच्छा रहा है। 2011 में राजस्थान के खिलाफ हुए मुकाबले में टीम ने जीत दर्ज की थी। सनराइजर्स के खिलाफ 2015 और पंजाब किंग्स के खिलाफ 2016 में बारिश से प्रभावित मैच जीता था।

18 Apr 2025, 08:32:39 PM IST

RCB vs PBKS live score: 20-20 ओवर का नहीं होगा मैच

RCB vs PBKS live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला मैच अब 20-20 ओवर का नहीं होगा। मैच साढ़े सात बजे शुरू होना था लेकिन एक घंटा खत्म हो जाने के बाद भी मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके कारण अब ओवर घटने शुरू हो जाएंगे।

18 Apr 2025, 08:08:18 PM IST

RCB vs PBKS live score: बेंगलुरु में अब भी हो रही हल्की बारिश

RCB vs PBKS live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला मुकाबला के लिए टॉस में देरी हो गई है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हल्की बारिश हो रही है, जिसके कारण मैच शुरू नहीं पा रहा है।

18 Apr 2025, 07:23:04 PM IST

RCB vs PBKS live score: अंपायर ने किया मैदान का निरीक्षण

RCB vs PBKS live score: फील्ड अंपायर और मैदानकर्मियों ने मैदान का निरीक्षण किया है, कुछ देर के लिए बारिश रुकी थी लेकिन एक बार फिर से तेज बारिश हो रही है, जिसके कारण फैंस को इंतजार करना पड़ेगा।

18 Apr 2025, 07:07:25 PM IST

RCB vs PBKS live score: बारिश के कारण टॉस में देरी

RCB vs PBKS live score: बेंगलुरु में बारिश के कारण टॉस में देरी हुई है। मैच के लिए टॉस शाम सात बजे निर्धारित था लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण इसमें देरी हुई है।

18 Apr 2025, 06:54:44 PM IST

RCB vs PBKS live score: बेंगलुरु में हो रही बारिश

RCB vs PBKS live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मैच में बारिश के कारण देरी हो सकती है। पिछले कुछ दिन से बेंगलुरु में बारिश हो रही है और आज भी बारिश खलल दे सकती है।

18 Apr 2025, 06:43:38 PM IST

RCB vs PBKS live score: आमने-सामने की भिड़ंत में बेंगलुरु और पंजाब में कौन आगे

RCB vs PBKS live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल में अब तक कुल 33 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 16 मैचों में बेंगलुरु ने जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब किंग्स की टीम 17 बार बाजी मारने में कामयाब रही है। हालांकि बेंगलुरु ने पंजाब के खिलाफ अपने पिछले तीन मुकाबले जीते हैं।

18 Apr 2025, 06:12:30 PM IST

RCB vs PBKS live score: बेंगलुरु के पास टेबल टॉपर बनने का मौका

RCB vs PBKS live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 में जीत दर्ज की है, जबकि दो मुकाबले गंवाए हैं। बेंगलुरु की टीम को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा है। बेंगलुरु के पास आज जीत हासिल करके टेबल टॉपर बनने का मौका है।

18 Apr 2025, 05:39:58 PM IST

RCB vs PBKS live score: बेंगलुरु के पास टेबल टॉपर बनने का मौका

RCB vs PBKS live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 में जीत दर्ज की है, जबकि दो मुकाबले गंवाए हैं। बेंगलुरु की टीम को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा है। बेंगलुरु के पास आज जीत हासिल करके टेबल टॉपर बनने का मौका है।

18 Apr 2025, 05:34:01 PM IST

RCB vs PBKS live score: पंजाब पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर

RCB vs PBKS live score: पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है। श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली टीम ने 6 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है। टीम को राजस्थान और हैदराबाद के खिलाफ हार मिली है।

18 Apr 2025, 05:00:57 PM IST

RCB vs PBKS live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम

RCB vs PBKS live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: फिलिप सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी

18 Apr 2025, 04:46:14 PM IST

RCB vs PBKS live score: पंजाब किंग्स टीम

RCB vs PBKS live score: पंजाब किंग्स टीम: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार विशक, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, पायला अविनाश, मुशीर खान, हरनूर सिंह, कुलदीप सेन, अजमतुल्लाह उमरजई। एरोन हार्डी, विष्णु विनोद, मार्कस स्टोइनिस

18 Apr 2025, 04:19:46 PM IST

RCB vs PBKS live score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स

RCB vs PBKS live score: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 34वां मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच होगा। ये मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |