JEE का रिजल्ट जारी, आर्यन मिश्रा बने झारखंड टॉपर
- इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए जेईई मेन ने अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में झारखंड में आर्यन मिश्रा ने टॉप किया है।

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के दूसरे संस्करण के परिणाम शुक्रवार देर रात 12 बजे घोषित कर दिए गए। परीक्षा में 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। वहीं, 99.99 पर्सेंटाइल हासिल कर आर्यन मिश्रा झारखंड टॉपर बने हैं। परीक्षा में सामान्य श्रेणी के 21 छात्रों को 100 एनटीए स्कोर मिला है। वहीं, ईडब्ल्यूएस में तेलंगाना के वी. अजय रेड्डी ओबीसी में दिल्ली के दक्ष और एससी में यूपी के श्रेयस लोहिया को टॉप स्कोर मिला है।
सौ पर्सेंटाइल पाने वाले 24 टॉपरों में 22 लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं। पश्चिम बंगाल की देवदत्ता माझी और आंध्र की साई मनोग्ना गुथी… शामिल हैं। बता दें कि इस साल 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने जेईई मेन की परीक्षा दी थी, उनमें करीब छह हजार छात्र रांची में शामिल हुए थे। देर रात तक मिली जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के भी कई छात्रों ने इस परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। यहां के उज्ज्वल आदित्य को 390वीं रैंक मिली है। दूसरे स्थान पर अभिनव क्षितिज 557 रैंक पर हैं। तीसरे स्थान पर ध्रुव एच बदोदरिया हैं, उनका ऑल इंडिया रैंक 951 uw