NEET PG : देश में MD, MS समेत मेडिकल पीजी की कहां कितनी सीटें, देखें कॉलेज वाइज व राज्यवार ब्योरा
- NEET PG, MD, MS, DM Seats : देश भर में मेडिकल पीजी एमडी, एमएस, डीएनबी, डिप्लोमा और सुपर स्पेशियलिटी (डीएम / एमसीएच) मेडिकल कोर्सेज की कुल 54855 सीटें उपलब्ध हैं।

NEET PG, MD, MS, DM Seats : नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए मेडिकल यूजी और पीजी मेडिकल कोर्सेज (ब्रॉड और सुपर स्पेशियलिटी प्रोग्राम समेत) के लिए प्रोविजनल सीटों की संख्या जारी की है। एनएमसी वेबसाइट पर 31 मार्च, 2025 तक का अपडेटेड डेटा हितधारकों द्वारा समीक्षा के लिए उपलब्ध है। मेडिकल कॉलेजों को अपने अपने यहां की सीटों की संख्या चेक करने और गड़बड़ी होने पर 15 दिनों के भीतर (सीटों का ब्योरा प्रकाशित होने की तिथि 4 अप्रैल 2025 से) रिपोर्ट करने को कहा गया है। इस रिपोर्ट में दिए गए प्रोविजनल सीट मैट्रिक्स के मुताबिक देश भर में मेडिकल पीजी एमडी, एमएस, डीएनबी, डिप्लोमा और सुपर स्पेशियलिटी (डीएम / एमसीएच) मेडिकल कोर्सेज की कुल 54855 सीटें उपलब्ध हैं।
नीट पीजी और नीट एसएस उम्मीदवारों के लिए यह डेटा जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, गायने, एनेस्थीसियोजी, पिडियाट्रिक्स समेत विभिन्न कोर स्पेशियलिटीज में सीटों का वितरण दर्शाता है। मेडिकल डायलॉग्स डॉट इन वेबसाइट के मुताबिक प्रसूति एवं स्त्री रोग 4212, आर्थोपेडिक्स 3176, जनरल सर्जरी 5046 और जनरल मेडिसिन की 5572 सीटें हैं।
यहां देखें ब्रांच वाइज सीटें
ब्रांच सीटें
1 आर्थोपेडिक्स 3176
2 त्वचा विज्ञान, वेनेरोलॉजी और कुष्ठ रोग 1503
3 प्रसूति एवं स्त्री रोग 4212
4 पल्मोनरी मेडिसिन 84
5 नेफ्रोलॉजी 225
6 जनरल सर्जरी 5046
7 कम्युनिटी मेडिसिन 1797
8 जनरल मेडिसिन 5572
9 फार्माकोलॉजी 1331
10 एनाटॉमी 1228
11 एनेस्थिसियोलॉजी 5112
12 फिजियोलॉजी 1268
13 फोरेंसिक मेडिसिन 756
14 पैथोलॉजी 2971
15 स्पोर्ट्स मेडिसिन 27
16 माइक्रोबायोलॉजी 1611
17 मनोचिकित्सा 1380
18 बाल रोग 3718
19 डिप्लोमा इन डायबिटीज 3
20 ईएनटी 1684
21 बायोकेमिस्ट्री 1130
22 कार्डियोलॉजी 482
23 क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी और रुमेटोलॉजी 4
24 इम्यूनो हेमेटोलॉजी और ब्लड ट्रांसफ्यूजन 159
25 क्रिटिकल केयर मेडिसिन 85
26 मरीन मेडिसिन 2 27 हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन 54
28 हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन 16
29 डिप्लोमा इन हेल्थ एजुकेशन 20
30 डिप्लोमा इन पब्लिक हेल्थ 11
31 डिप्लोमा इन मेडिसिन रेडियोथेरेपी 3
32 रेडियो डायग्नोसिस 603
33 इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी 4
34 रेडियोलॉजी/रेडियोडायग्नोसिस 2084
35 रेडियो ऑन्कोलॉजी 5
36 रेडियोथेरेपी/रेडिएशन ऑन्कोलॉजी 370
37 रेडियोलॉजी 39 38 रेडियोथेरेपी 10
39 पीएमआर 14
40 नेत्र विज्ञान 2125
41 टीबी और छाती रोग 710
42 इमरजेंसी मेडिसिन 517
43 न्यूरोलॉजी 334
44 न्यूरोसर्जरी 57
45 न्यूरो एनेस्थेसिया 2
46 बाल चिकित्सा न्यूरोलॉजी 4
47 प्लास्टिक सर्जरी 32
49 सर्जिकल ऑन्कोलॉजी 160
50 एंडोक्राइनोलॉजी 9
51 गैस्ट्रो सर्जरी 1
53 मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी 41
54 जेनिटो यूरिनरी सर्जरी 4
55 जेरिएट्रिक्स 56
56 स्त्री रोग ऑन्कोलॉजी 4
57 हाथ की सर्जरी 8
58 सिर और गर्दन की सर्जरी 1
59 हेपाटो-पैनक्रिएटो-बिलियरी सर्जरी 2
60 हेपाटोलॉजी 21
61 आईएचटीएम/आईटीबीटी 5
62 फैमिली मेडिसिन 20
63 लैब मेडिसिन 5
64 न्यूक्लियर मेडिसिन 29
65 पैलिएटिव मेडिसिन 25
66 फिजिकल मेडिसिन और रिहैबिलिटेशन 92
67 रेडिएशन ऑन्कोलॉजी 99
68 रेस्पिरेटरी मेडिसिन 368
69 टीबी रेस्पिरेटरी डिजीज 7
70 एविएशन मेडिसिन/एयरोस्पेस मेडिसिन 10
71 बायो-फिजिक्स 1
72 मेडिकल ऑन्कोलॉजी 129
73 यूरोलॉजी 45
74 गोवा मेडिकल कॉलेज से स्पेशलिटी (एनएमसी सूची में उल्लेखित नहीं) 10
75 वायरोलॉजी 5
76 ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन 16
77 ट्रॉपिकल मेडिसिन 11
78 एपिडेमियोलॉजी 7
79 एमएस - ट्रॉमेटोलॉजी और सर्जरी 8
80 नियोनटोलॉजी 90
81 ओन्को पैथोलॉजी 2
82 ओबीजी-डीजीओ में पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा कोर्स 2
83 प्रिवेंटिव सोशल मेडिसिन 18
84 रीप्रोडक्टिव मेडिसिन एंड सर्जरी 9
85. कार्डियक एनेस्थीसिया 41
86. कार्डियोवैस्कुलर और थोरेसिक सर्जरी 14
87. एडिक्शन साइकियाट्री 4
88. बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी 1
89. चाइल्ड एंड एडोलसेंट साइकियाट्री 4
90. क्लिनिकल हेमेटोलॉजी 23
91. क्लिनिकल इम्युनोलॉजी 4
92. क्लिनिकल इम्युनोलॉजी एंड रीहीमेटोलॉजी 17
93. क्लिनिकल फार्माकोलॉजी 7
94. सीटीवीसी 197
95. एंडोसिनोलॉजी 84
96. एंडोक्राइन सर्जरी 8
97. फोरेंसिक साइकेट्री 2
98. गेस्ट्रोएनटरलोग वाइ - 2
99. जिरियाटिक मेंटल हेल्थ - 3
100. जिरियाटिक साइकियाट्री - 4
101. जीआई सर्जरी - 4
102. गायनेकोलॉजिकल ओंकोलॉजी 7
103. हेड एंड नेक सर्जरी - 19
104 . हेड एंड नेक सर्जरी ओंकोलॉजी - 7
105. हेप्टो पेनक्रिएटो बिलियरी सर्जरी - 7
106. इन्फेक्शियस डिजीज - 15
107. मेडिकल जेनेटिक्स 4
108. न्यूरो रेडियोलॉजी 1
109. न्यूरो एनेस्थीसिया 25
110. न्यूरोसर्जरी 318
111. ओंको पेथोलॉजी 32
112. ओंकोलॉजी 26
113. ऑर्गन ट्रांसप्लांट एनेस्थीसिया एंड क्रिटिकल केयर
114. पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी 2
115. पीडियाट्रिक हेप्टोलॉजी 3
116. पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी 6
117. पीडियाट्रिक ओंकोलॉजी 16
118. पीडियाट्रिक ओर्थोपेडिक्स 5
119. पीडियाट्रिक सर्जरी 149
120. पीडियाट्रिक नेफ्रोलॉजी 6
121. पीडियाट्रिक गेस्ट्रो - 4
122. प्लास्टिक एंड क्रिटिकल केयर मेडिसनि 2
123. पलमिनेरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसन 2
124. रिप्रोडक्टिव मेडिसिन - 5
125. रीप्रोडक्टिव मेडिसिन एंड सर्जरी- 7
126. रीहीमेटोलॉजी - 6
127. रीहीमेटोलॉजी क्लिनिकल इम्युनोलॉजी एंड रीहीमेटोलॉजी 6
128. सर्जिकल गेस्ट्रेलॉजी 87
129. थोरेसिक सर्जरी 2
130. यूरोलॉजी जेनिटो यूरेनरी सर्जरी
131. वस्कुलर सर्जरी 20
यहां PDF फाइल में देखें देश के किस राज्य के किस संस्थान में किस किस ब्रांच की कितनी सीटें
नीट पीजी 15 जून को दो शिफ्टों में
एनबीईएमएस ने कहा है कि 17 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (नीट पीजी ) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर जाकर मेडिकल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) नीट पीजी परीक्षा 15 जून को दो शिफ्टों में कराएगा। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगी। आपको बता दें कि नीट पीजी परीक्षा एमडी, एमएस व पीजी डिप्लोमा जैसे पीजी मेडिकल कोर्सेज में दाखिला मिलता है। यह दूसरी बार है जब बोर्ड दो शिफ्टों में नीट पीजी परीक्षा आयोजित कर रहा है। 2024 में बोर्ड ने 2,28,540 उम्मीदवारों के लिए 170 शहरों के 416 केंद्रों पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 3:30 बजे से शाम 7 बजे तक दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की।