Top 5 Jobs : जूनियर इंजीनियर, एग्जिक्यूटिव समेत कई पदों पर भर्ती, देखें आज की टॅाप 5 सरकारी नौकरी
- Latest Sarkari Bharti 2025: आपके पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। देशभर के अलग-अगल विभागों में हजारों पदों पर युवाओं के लिए सरकारी पदों पर नौकरी निकली है।

Latest Sarkari Bharti 2025: आपके पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। देशभर के अलग-अगल विभागों में हजारों पदों पर युवाओं के लिए सरकारी पदों पर नौकरी निकली है। कुछ की अंतिम तिथि बहुत नजदीक है, इसलिए जल्द से जल्द अप्लाई करें।
बिहार में 682 पदों पर आवेदन करें
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, योजना एवं विकास विभाग, पटना के तहत अवर सांख्यिकी पदाधिकारी/ प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के 682 पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की है। आरक्षण का लाभ केवल बिहार राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार 21 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता : अर्थशास्त्र/ सांख्यिकी/ गणित में से किसी एक विषय में स्नातक की डिग्री हो। विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य देखें।
वेतनमान: 44,900-1,42,400 रुपये।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर।
आवेदन शुल्क : सामान्य, पिछड़ा/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं राज्य के बाहर के उम्मीदवारों के लिए 540 रुपये।
●बिहार राज्य के एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं, दिव्यांगों के लिए 135 रुपये।
आवेदन प्रक्रिया : आधिकारिक वेबसाइट (www.bssc.bihar.gov.in) पर लॉगइन करें।
●होमपेज पर दिखाई दे रहे 'सूचना पट्ट' पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर 'नोटिस बोर्ड' में भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे।
●इनमें से Important Notice for Adv No. 01/25 Post- Sub Statistical Officer/ Block Statistical Officer नोटिफिकेशन के नीचे दिए गए 'एडवर्टाइजमेंट' के लिंक पर क्लिक करें।
●नये पेज पर नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। आवेदन करने से पहले इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।
●पात्र पाए जाने पर आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस आएं। आवेदन करने से पूर्व आयोग की वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें।
●दिए गए निर्देशों के अनुसार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। इससे ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
●पिछले पेज पर वापस आएं और 'Already Registered? To Login' पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।
●नये पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। यहां मांगी गई सभी जानकारियां भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकालकर अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
इसरो में अप्रेंटिस ट्रेनी की 75 रिक्तियांं, जल्द भरें फॉर्म
इसरो ने अप्रेंटिस ट्रेनी की 75 रिक्तियां भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार इन पदों पर ईमेल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ईमेल द्वारा आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2025 है।
योग्यता : 10वीं एवं आईटीआई हो।
स्टाइपेंड : डिग्रीधारक को 9,000 रुपये। डिप्लोमा धारक को 8,000 और आईटीआई वालों को 7,000 रुपये।
आवेदन शुल्क : निशुल्क।
आयु सीमा : इन पदों पर 2022, 2023 और 2024 में पदानुसार स्नातक, डिप्लोमा और आईटीआई करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार और दस्तावेज के सत्यापन के आधार पर।
यहां होगी नियुक्ति : बेंगलुरु, लखनऊ और श्री विजयपुरम।
आवेदन प्रक्रिया : आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाएं। यहां पर 'करियर' पर क्लिक करें।
●यहां संबंधित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़कर योग्यता जांच लें।
●अब आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी को एनएटीएस पोर्टल पर नामांकन करना होगा। इसके लिए वेबसाइट nats. education.gov.in पर जाएं। यहां पर दिए गए निर्देशों के अनुसार अपना रजिस्ट्रेशन करें। इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
●अब आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेजों को मेल कर दें।
ई-मेल करें इस पते पर
●आईएसटीआरएसी, बेंगलुरु -
apprmt_blr@istrac.gov.in
●आईएसटीआरएसी,लखनऊ -
apprmt_lko@istrac.gov.in
●आईएसटीआरएसी, श्री विजयपुरम apprmt_ixz@istrac.gov.in
एग्जिक्यूटिव के 15 पदों पर नियुक्तियां
एनटीपीसी ने एग्जिक्यूटिव (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ) के 15 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इसकी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 है।
योग्यता : अस्पताल प्रशासन/अस्पताल प्रबंधन में डिप्लोमा, स्नातक या पीजी डिप्लोमा या डिग्री हो और कम से कम एक वर्ष कार्यानुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 71,000 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 25 अप्रैल 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया : संस्थान के नियमानुसार।
आवेदन शुल्क : सामान्य, ओबीसी वर्ग और ईडब्लूएस के लिए 300 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, दिव्यांग एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए शुल्क देय नहीं है।
वेबसाइट : careers.ntpc.co.in
अधिक जानकारी यहां
हेल्प लाइन नंबर : +91 11 24360100
जूनियर इंजीनियर के 36 पदों पर युवाओं के लिए मौके
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने जूनियर इंजीनियर के 36 पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2025 है।
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ मेकेनिकल या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो।
वेतनमान : 22,800 से 75,850 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 25 वर्ष।
चयन प्रक्रिया : कंप्यूटर आधारित टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी वर्ग, ईडब्ल्यूएस के लिए 1,000 रुपये। एससी/एसटी, दिव्यांगों एवं महिलाओं के लिए शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया : आधिकारिक वेबसाइट (https://ncrtc.in) पर लॉगइन करें। अब 'करियर' पर क्लिक करें।
●खुलने वाले पेज पर संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
●नोटिफिकेशन अच्छी तरह से पढ़ कर अपनी योग्यता जांच लें।
●पिछले पेज पर वापस आएं और 'अप्लाई' पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
●इसमें मांगी गई जानकारी को भरकर रजिस्ट्रेशन करें। दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
मैनेजर समेत 111 पदों पर आवेदन करें
भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई) ने 111 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां असिस्टेंट जनरल मैनेजर और मैनेजर के पदों पर की जाएंगी। चयनित उम्मीदवारों का प्रोबेशन पीरियड एक वर्ष का होगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2025 है।
आवेदन शुल्क
●1050 रुपये। एससी/एसटी वर्ग के लिए 250 रुपये। भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन करना होगा।
योग्यता : बीई/ बीटेक/ सीए/ एमबीए/ एलएलबी/ बीएससी या स्नातकोत्तर हो। संबंधित क्षेत्र में सात वर्ष का कार्यानुभव हो। या सीए/ एमबीए/ बीई/ बीटेक/ बीएससी/ बीसीए या स्नातक हो। संबंधित क्षेत्र में चार वर्ष का कार्यानुभव हो।
वेतनमान : पदानुसार 64,820 से 64,820 रुपये देय होगा।
आयु सीमा : न्यूनतम 28 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष हो।
चयन प्रक्रिया : शार्टलिस्टिंग, ग्रुप डिस्कशन एवं साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
आवेदन प्रक्रिया : भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (www.idbibank.in) पर जाएं। होमपेज को स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे ‘करियर्स’ पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर करियर्स के नीचे 'करंट ओपनिंग्स' पर क्लिक करें।
●नये पेज पर कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इसमें सबसे ऊपर Recruitment of Specialist Officer – 2025-26 (New) के नीचे ‘डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट’ पर क्लिक कर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें। इसे ध्यानपूर्वक पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
●पिछले पेज पर वापस जाएं और डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट के नीचे अप्लाई ऑनलाइन विकल्प पर क्लिक करें।
●क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें। ऐसा करने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा। इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज कर ‘सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक कर दें।
●कंप्यूटर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा। उम्मीदवार के रजिस्टर्ड ई-मेल और मोबाइल नंबर पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
●इसके बाद अपनी फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करें। दोनों ही फाइलें जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होने चाहिए।
●डिटेल्स’ में जाकर शेष जानकारियां दर्ज करें। आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।