Redmi का नया फोन मचाएगा तहलका, मिल सकता है 20MP का सेल्फी कैमरा, बैटरी 7550mAh की
रेडमी टर्बो 4 प्रो लॉन्च से पहले चाइना टेलिकॉम पर लिस्ट हो गया है। लिस्टिंग के अनुसार यह फोन 20 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा और 7550mAh की बैटरी के साथ आएगा। कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी देने वाली है।

रेडमी मार्केट में अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Redmi Turbo 4 Pro है। फोन की लॉन्च डेट को कंपनी ने अभी कन्फर्म नहीं किया है। उम्मीद है कि कंपनी इस फोन को अगले हफ्ते चीन में लॉन्च कर सकती है। इसी बीच यह फोन चाइना टेलिकॉम पर भी लिस्ट हो गया है। यह जानकारी टिपस्टर अभिषेक यादव ने दी है। टिपस्टर ने चाइना टेलिकॉम पर लिस्टेड फोन के स्पेसिफिकेशन्स को भी अपनी X अकाउंट से शेयर किया है। आइए जानते हैं डीटेल।
इन फीचर्स के साथ आएगा रेडमी का नया फोन
चाइना टेलिकॉम के अनुसार कंपनी का यह फोन 1.5K रेजॉलूशन वाले 6.83 इंच के फ्लैट OLED LTPS डिस्प्ले से लैस होगा। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। कंपनी इस फोन को LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ लॉन्च करने वाली है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे मिलेंगे।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
इनमें 50 मेगापिक्सल के OIS मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 7550mAh की बैटरी दी जाएगी। यह बैटरी 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर काम करेगा। कंपनी इस फोन में IP69 रेटिंग भी ऑफर करने वाली है।
फोन NFC फीचर से लैस होगा। इसमें कंपनी रिमोट कंट्रोल के लिए IR ब्लास्टर भी देने वाली है। फोन मेटल फ्रेम वाला है और इसकी थिकनेस 7.98mm है। चाइना टेलिकॉम के अनुसार फोन का वजन 219 ग्राम है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। चाइना टेलिकॉम के अनुसार इस फोन का मॉडल नंबर 25053RT47C (25053RT47I) है।
(Photo: tgdd)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।