smartphone to launch next week includes oppo vivo realme cmf and motorola नए फोन का है प्लान? अगले हफ्ते लॉन्च होंगे इतने सारे स्मार्टफोन, इन चार फोन की पहली सेल भी
Hindi Newsफोटोगैजेट्सनए फोन का है प्लान? अगले हफ्ते लॉन्च होंगे इतने सारे स्मार्टफोन, इन चार फोन की पहली सेल भी

नए फोन का है प्लान? अगले हफ्ते लॉन्च होंगे इतने सारे स्मार्टफोन, इन चार फोन की पहली सेल भी

नया Smartphone खरीदने का प्लान है, तो अगले महीने भारत में ढेर सारे स्मार्टफोन लॉन्च होने के लिए तैयार है। आपकी सुविधा के लिए यहां हम ऐसे सभी फोन की लिस्ट तैयार की है। लिस्ट में ऐसे फोन भी शामिल हैं, जो अगले हफ्ते खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

Arpit SoniSat, 19 April 2025 12:21 PM
1/8

1. OPPO K13 5G

ओप्पो का यह फोन भारत में 21 अप्रैल को लॉन्च होगा। इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा Flipkart से खरीदा जा सकेगा। फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 चिप, 80W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट, 7000mAh बैटरी, 120Hz एमोलेड डिस्प्ले और 50MP कैमरा है।

2/8

2. Vivo T4 5G

वीवो का यह फोन भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी का कहना है कि यह भारत की सबसे बड़ी 7300mAh बैटरी वाला फोन है। इसमें सेगमेंट का सबसे ब्राइट (5000 निट्स) क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले है। इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा Flipkart से खरीदा जा सकेगा।

3/8

3. Realme 14T 5G

रियलमी का यह फोन 25 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा Flipkart से खरीदा जा सकेगा। कंपनी का कहना है कि फोन में सेगमेंट का सबसे ब्राइट एमोलेड डिस्प्ले, IP69 रेटिंग, 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh बैटरी और 50MP मेन रियर कैमरा है।

4/8

4. CMF Phone 2 Pro

सीएमएफ का यह फोन 28 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा Flipkart से खरीदा जा सकेगा। फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिप मिलेगी।

5/8

5. iQOO Z10x 5G

इस फोन की सेल 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा Amazon से खरीदा जा सकता है। फोन की शुरुआती कीमत 12,499 रुपये है। इसमें 6500mAh बैटरी है। फोन में डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट है और 120Hz डिस्प्ले है।

6/8

6. Samsung Galaxy M56 5G

इस फोन की सेल 23 अप्रैल से शुरू हो रही है। इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा Amazon से खरीदा जा सकता है। फोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। फोन में 50MP मेन रियर कैमरा, HDR सपोर्ट के साथ 12MP सेल्फी कैमरा है।

7/8

7. Infinix Note 50s 5G+

इस फोन की सेल 24 अप्रैल से शुरू हो रही है। इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा Flipkart से खरीदा जा सकता है। फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। इसका ब्लू कलर वेरिएंट सेंट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। फोन में 120Hz कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है।

8/8

8. MOTOROLA Edge 60 Stylus

इस फोन की सेल 23 अप्रैल से शुरू हो रही है। इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा Flipkart से खरीदा जा सकता है। फोन की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है। फोन स्टायलस सपोर्ट के साथ आता है।