Vivo चुपके से ला रहा 5500mAh बैटरी, Eye-Comfort डिस्प्ले, AI इरेजर वाला बजट मिलिट्री ग्रेड फोन
वीवो जल्द भारत में एक नया बजट फीचर-पैक फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह फोन Vivo Y19 5G होगा। फोन में 5500mAh की ली-आयन बैटरी

चीन की टेक कंपनी वीवो जल्द भारत में एक नया बजट फीचर-पैक फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह फोन Vivo Y19 5G होगा। ऐसा प्रतीत होता है कि वीवो जल्द ही भारतीय बाजार में Vivo Y19 5G की घोषणा करेगा, क्योंकि डिवाइस को वीवो इंडिया वेबसाइट पर देखा गया है। हालांकि वीवो ने अभी तक फोन की लॉन्चिंग से जुड़ा कोई ऑफिशियल पोस्टर भी जारी नहीं किया है, इसलिए ऐसा लग रहा है कि कंपनी इसे चुपके से पेश कर सकती है।
Vivo Y19 5G की लिस्टिंग से फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स और अन्य डिटेल्स सामने आ गई हैं। बस जो जानकारी हमारे पास अभी नहीं है वो है फोन कीमत और उपलब्धता की डिटेल। डिज़ाइन की बात करें तो यह बिलकुल वैसा ही दिखता है जैसा हमने Vivo Y19e को देखा है। तो चलिए आपको बताते हैं Vivo Y19e में मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में:
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें

Vivo Y19e के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
वीवो के इस फोन में 1600 × 720 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.74-इंच का LED डिस्प्ले है। फोन में 90Hz की रिफ्रेश रेट और 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट है, जिसमें ऑक्टा-कोर CPU है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित फनटच ओएस 15 पर चलता है।
तीन मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन में आता है: 4GB + 64GB, 4GB + 128GB, और 6GB + 128GB, LPDDR4X RAM और eMMC 5.1 स्टोरेज का उपयोग करता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें AI-पावर्ड कैमरा टूल्स भी शामिल हैं जैसे कि AI इरेजर, AI फोटो एन्हांस, AI डॉक्यूमेंट मेकर है। इसके साथ ही फोन को मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है, जो फोन को शॉक और डस्ट प्रूफ बनाता है।
Vivo Y19e फोन में 5500mAh की ली-आयन बैटरी है, जो 1W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और इसकी बॉडी कंपोजिट प्लास्टिक शीट से बनी है, जिसका वजन 199 ग्राम है।
Vivo Y19e फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और 0.08MP का सेकेंडरी सेंसर है, जिसे रियर LED फ्लैश के साथ जोड़ा गया है। फ्रंट कैमरा 5MP का है और दोनों कैमरे नाइट, पोर्ट्रेट, प्रो, टाइम-लैप्स और अन्य मोड को सपोर्ट करता है। वीडियो रिकॉर्डिंग MP4 फॉर्मेट में उपलब्ध है और प्लेबैक MP4, AVI, MKV, FLV और WEBM जैसे सामान्य फॉर्मेट को सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस डुअल सिम (2 नैनो सिम + 1 माइक्रोएसडी) के साथ डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय (DSDS) को सपोर्ट करता है। यह ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई (2.4GHz/5GHz), USB 2.0, GPS, OTG और FM रेडियो भी प्रदान करता है। धूल और छींटों से बचने के लिए यह फोन IP64 रेटेड है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।