पहली सेल में Sold Out हुआ सबसे बड़ी 7300mAh बैटरी वाला फोन, अब 23 अप्रैल को खरीदने का मौका
iQOO Z10 5G फोन 16 अप्रैल को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। इस सेल में फोन को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है और पहली सेल में फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया।

iQOO Z10 5G Sold Out: आईकयू का सबसे बड़ी बैटरी वाला iQOO Z10 5G फोन कल 16 अप्रैल को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। इस सेल में फोन को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला और पहली सेल में फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया। कंपनी का यह फोन भारत का पहला फोन है जिसमें 7300mAh की बैटरी देखी गई है। यह फोन इतनी बड़ी बैटरी होने के बाद भी स्लिमेस्ट है।
iQOO ने X पर पोस्ट पर ये जानकारी दी है कि रिकॉर्ड तोड़ लॉन्च और ज़बरदस्त रिस्पांस के साथ iQOO Z10 5G फोन पहली सेल में आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। कंपनी ने लिखा कि अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो इंतज़ार करें इसका और स्टॉक आने वाला है। बता दें कि iQOO Z10 5G फोन अब 23 अप्रैल को दोबारा सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आइए आपको बताते हैं इस फोन की कीमत और 5 शानदार फीचर्स के बारे में:
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
iQOO Z10 5G की कीमत
iQOO का यह फोन तीन वैरिएंट में आया है। फोन के बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है। 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वर्जन की कीमत क्रमशः 23,999 रुपये और 25,999 रुपये है।
इस फोन पर 2000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। बैंक छूट का फायदा SBI और आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड यूजर्स ही उठा पाएंगे। इसके साथ ही फोन को 6 महीने की EMI पर भी खरीदा जा सकता है। इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट का फायदा उठा कर यूजर्स फोन के बेस वैरिएंट को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन ग्लेशियर सिल्वर और स्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
iQOO Z10 5G की 5 बड़ी खासियत
1. फोन MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है जो इसे डस्टप्रूफ और शॉकप्रूफ बनाता है। पानी और धूल से फोन को बचाने के लिए इसे IP65 सर्टिफिकेशन मिला है।
2. iQOO Z10 5G फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर है। यह फोन Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है।
3. iQOO Z10 5G में अब तक के भारतीय स्मार्टफोन में सबसे बड़ी 7,300mAh की बैटरी है जो 90W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट है।
4. iQOO Z10 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का शूटर शामिल है। फ्रंट में इसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है।
5. iQOO फोन में 6.77 इंच का फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।