गलत मैसेज भेज दिया? WhatsApp की ये नई ट्रिक बचाएगी आपकी इज्जत!
अगर आप रात को नींद में या किसी गुस्से में WhatsApp पर किसी को गलत मैसेज भेज दें और भेजने के बाद आपको अहसास हो कि गलती हो गई तो अब क्या करेंगे… इसके लिए यूज करें WhatsApp के ये फीचर्स:

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला ऐप है। ऐसे में इस ऐप से जुड़े सभी ट्रिक के बारे में आपको पता होना चाहिए। सोचिए अगर आप रात को नींद में या किसी गुस्से में WhatsApp पर किसी को गलत मैसेज भेज दें और भेजने के बाद आपको अहसास हो कि गलती हो गई तो अब क्या करेंगे। ऐसे में आपको शर्मिंदगी होगी और आपको कई तरह के झूठे बहाने भी बनाने पड़ सकते हैं। लेकिन WhatsApp की इस ट्रिक को जानने के बाद आपको कोई बहाना या झूट की ज़रूरत नहीं होगी। क्योंकि WhatsApp पर एक कमाल की ट्रिक है जिससे आप भेजा गया मैसेज समय रहते डिलीट या एडिट कर सकते हैं और अपनी इज्जत को बचा सकते हैं।
WhatsApp की ‘Edit’ मैसेज फीचर का यूज
WhatsApp ने हाल ही में एक Edit Message फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप किसी भी भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के अंदर एडिट कर सकते हैं।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
कैसे Edit करें मैसेज?
भेजे गए मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें। ऊपर दिख रहे तीन डॉट या "More" ऑप्शन पर क्लिक करें। Edit ऑप्शन चुनें। अब अपना मैसेज बदलें और Send पर क्लिक करें। अब सामने वाला केवल "Edited" टैग देखेगा, लेकिन पुराना मैसेज नहीं। यानी आपकी गलती सामने वाले के लिए छुपी ही रह जाती है।
Delete for Everyone फीचर का यूज करें
अगर आप भेजे गए मैसेज को एडिट नहीं करना चाहते है तो आप उसे डिलीट कर सकते हैं। आप एक निश्चित समय के भीतर Delete for Everyone करके मैसेज को हटा सकते हैं – जिससे सामने वाला उसे पढ़ भी नहीं पाता।
डिलीट कैसे करें?
गलत भेजे गए मैसेज को सिलेक्ट करें। "Delete" आइकन पर क्लिक करें। Delete for Everyone ऑप्शन चुनें। ध्यान रखें कि सामने वाला मैसेज पढ़ चुका है या नहीं, ये इससे फर्क पड़ता है कि आप कितनी जल्दी डिलीट करते हैं।
कुछ Extra Tips
अब जब WhatsApp ने ये फीचर्स दिए हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिससे आप इनका सही इस्तेमाल कर सकें:-
हमेशा Double Check करें: मैसेज भेजने से पहले एक बार जरूर पढ़ें। खासकर अगर आप किसी ऑफिस ग्रुप या फैमिली चैट में हैं।
डिलीट या एडिट तुरंत करें: जैसे ही आपको लगे कि मैसेज गलत चला गया है, तुरंत रिएक्ट करें। क्योंकि समय बीतने पर डिलीट/एडिट का ऑप्शन खत्म हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।