धांसू प्लान: 1198 रुपये में पूरे 12 महीने एक्टिव रहेगी SIM, मिलेगा कॉल-डेटा-SMS सब Buy cheapest 365 days validity recharge plan at just 1198 rupees get unlimited calls SMS data benefits, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy cheapest 365 days validity recharge plan at just 1198 rupees get unlimited calls SMS data benefits

धांसू प्लान: 1198 रुपये में पूरे 12 महीने एक्टिव रहेगी SIM, मिलेगा कॉल-डेटा-SMS सब

कम पैसो में पूरे सालभर चलने वाला सर्च कर रहे हैं, तो यह प्लान 1200 रुपये से कम में पूरे 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस खास प्लान में कॉल, डेटा, एसएमएस सबका फायदा मिलता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
धांसू प्लान: 1198 रुपये में पूरे 12 महीने एक्टिव रहेगी SIM, मिलेगा कॉल-डेटा-SMS सब

अगर आप कम पैसो में पूरे सालभर चलने वाला सर्च कर रहे हैं, तो यह प्लान आपके लिए ही है। क्योंकि यह प्लान 1200 रुपये से कम में पूरे 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। यह प्लान सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल का है। BSNL लगातार नए प्लान्स ला रही है और अपने नेटवर्क को भी मजबूत करने की कोशिश कर रही है। ऐसे में बहुत से लोग सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए अपना नंबर BSNL में भी पोर्ट करा रहे हैं। तो अगर आप भी बीएसएनएल यूजर हैं या सस्ते में पूरे साल अपना नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं तो अपना नंबर BSNL में पोर्ट करा कर इस प्लान का फायदा ले सकते हैं। तो चलिए डिटेल में बताते हैं आपको बीएसएनएल के 1198 रुपये वाले प्लान के बारे में:

BSNL के 1198 रुपये वाला रिचार्ज प्लान के फायदे

BSNL का 1198 रुपये वाला रिचार्ज प्लान सबसे सस्ते 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाला प्लान है। ये प्लान उन यूजर्स के लिए आइडियल है जो BSNL को सेकेंडरी SIM के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।

ये भी पढ़ें:₹5999 में घर बनेगा थिएटर, Flipkart सेल में इन TV पर बंपर छूट, 24 अप्रैल तक ऑफर

इस प्लान के साथ यूजर्स का हर महीने का खर्च लगभग 100 रुपये का है। बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को हर महीने किसी भी नेटवर्क पर 300 फ्री कॉलिंग मिनट्स मिलते हैं, जो पूरे भारत में उपलब्ध हैं। साथ ही, इसमें हर महीने 3GB हाई-स्पीड 3G/4G डेटा और हर महीने 30 फ्री SMS भी मिलते हैं। प्लान में फ्री नेशनल रोमिंग भी शामिल है।

कॉलिंग के लिए फ्री मिनट्स खत्म हो जाने के बाद ग्राहकों को लोकल कॉल्स के लिए 1 रुपये प्रति मिनट और STD कॉल्स के लिए 1.3 रुपये प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जाएगा। इसी तरह लोकल SMS के लिए 80 पैसे प्रति SMS और नेशनल के लिए 1.20 रुपये प्रति SMS चार्ज किया जाएगा।

BSNL का 1199 रुपए का प्लान

बीएसएनएल के पास एक 1199 रुपये का प्लान जिसमें लगभग 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल का बेनेफिट्स मिलता है। डेटा की बात करें तो प्लान में 24GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही प्लान में रोज 100 SMS मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:₹20,499 में खरीदें 50MP कैमरे वाला, वॉटर-हीट, शॉकप्रूफ Moto फोन, ₹2500 की छूट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।