मेड इन इंडिया Tablet की ताकत देख दंग रह गए मंत्री अश्विनी वैष्णव! खुद किया टेस्ट, वायरल हुआ Video Toughest New Made in India Tablet Passes Smash Test Ashwini Vaishnaw showcases ultra durable tablet, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Toughest New Made in India Tablet Passes Smash Test Ashwini Vaishnaw showcases ultra durable tablet

मेड इन इंडिया Tablet की ताकत देख दंग रह गए मंत्री अश्विनी वैष्णव! खुद किया टेस्ट, वायरल हुआ Video

इस वीडियो में मंत्री अश्विनी वैष्णव स्वयं टैबलेट की मजबूती परखते दिख रहे हैं कभी उसे जमीन पर फेंकते हैं, कभी ऊंचाई से गिराते हैं, और टैबलेट पर खड़े होते हुए दिख रहे हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on
मेड इन इंडिया Tablet की ताकत देख दंग रह गए मंत्री अश्विनी वैष्णव! खुद किया टेस्ट, वायरल हुआ Video

केंद्रीय रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक बार फिर भारत में बनी तकनीक की ताकत को दुनिया के सामने रखा है। शुक्रवार को उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक खास वीडियो शेयर किया है जिसमें एक मेड इन इंडिया टैबलेट की ताकत का लाइव डेमो दिया गया है। मंत्री ने वीडियो के साथ लिखा है कि नहीं टूटेगा, भारत में डिजाइन किया गया टैबलेट।

वीडियो में मंत्री अश्विनी वैष्णव स्वयं टैबलेट की मजबूती परखते दिख रहे हैं कभी उसे जमीन पर फेंकते हैं, कभी ऊंचाई से गिराते हैं, और टैबलेट पर खड़े होते हुए दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें:WhatsApp के ये 5 छुपे हुए फीचर्स, आपके रोजमर्रा के काम को बना देंगे बेहद आसान

यह टैबलेट VVDN टेक्नोलॉजीज द्वारा तैयार किया गया है। इसी फैक्ट्री से मंत्री ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें भारत के उभरते एआई सर्वर टेक्नोलॉजी की झलक थी। वीडियो में अश्विनी वैष्णव मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस को करीब से समझते नजर आए। इस साल जनवरी में, सरकार ने खुलासा किया कि आईटी हार्डवेयर के लिए पीएलआई 2.0 योजना ने पहले ही 10,000 करोड़ रुपये का प्रोडक्शन किया है और इसके रोलआउट के बाद से केवल 18 महीनों में 3,900 नौकरियां पैदा हुई हैं।

ये भी पढ़ें:₹10,000 से कम में खरीदें 108MP तक के DSLR जैसे कैमरा वाले ये 5 फोन, देखें List

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।