Coal Field Labour Union Meeting Plans Nationwide Strike for Minimum Wage and Labour Rights काली श्रम संहिताओं को तत्काल करो रद्द, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsCoal Field Labour Union Meeting Plans Nationwide Strike for Minimum Wage and Labour Rights

काली श्रम संहिताओं को तत्काल करो रद्द

Sonbhadra News - गुरुवार को कोल फील्ड लेबर यूनियन सीटू एनसीएल की एक बैठक दुद्धीचुआ कार्यालय पर हुई। बैठक में श्रम संहिताओं को रद्द करने और 26 हजार रुपये न्यूनतम मासिक वेतन की मांग को लेकर 20 मई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 18 April 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
काली श्रम संहिताओं को तत्काल करो रद्द

अनपरा,संवाददाता। गुरुवार की शाम कोल फील्ड लेबर यूनियन सीटू एनसीएल की एक महत्वपूर्ण बैठक दुद्धीचुआ कार्यालय पर सम्पन्न हुई। श्रम संहिताओं को रद्द करने और 26 हजार रुपये न्यूनतम मासिक वेतन सुनिश्चित कराने आदि मांगों को लेकर आगामी बीस मई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की इस बैठक में रणनीति तय की गयी। महासचिव कोलफील्ड लेबर यूनियन सीटू एनसीएल पीएस पाण्डेय अध्यक्ष एसपीसिंह ने कहा कि बीएमएस को छोड़ सभी प्रमुख श्रमिक संघ हड़ताल में शामिल होंगे। शतप्रतिशत कोयला कामगारों की इस हड़ताल में भागेदारी हो इसके लिए जागरूकता अभियान तत्काल शुरू किया जायेगा। इसमें दीवार लेखन,पोस्टर बैनर लगाने के साथ ही संयुक्त बैठक व गेट मीटिंग कर मांगों की बाबत जान कारी दी जानी है। प्रमुख मांगों में न्यूनतम वेतन का एरियर सहित भुगतान,नई पेंशन योजनाओं को रद्द कर पुरानी पेंशन लागू करने,सार्वजनिक उद्योगों का निजीकरण रोकने,खाली पदों पर तत्काल भर्ती आदि शामिल है। इस मौके पर नारे बाजी कर हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक में एस के चौबे,आरएन शर्मा ,अशोक धारी जेएस मिश्रा आदि ने भी सम्बोधित किया। भारी संख्या में कोयला कामगार इस मौके पर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।