कैंटर की टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर घायल
Amroha News - हसनपुर। कैंटर की टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए, सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कैंटर कब्जे में लिया है। सैदनगली निवासी कुलदीप व संभ

कैंटर की टक्कर से बाइक सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए, सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कैंटर कब्जे में लिया है। सैदनगली निवासी कुलदीप व संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र के गांव भड़वाड़ा निवासी कपिल शुक्रवार को बाइक से कहीं जा रहे थे। सैदनगली में पुराने प्रथमा बैंक के सामने कैंटर ने सामने से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। आरोपी चालक कैंटर छोड़कर फरार हो गया। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर घायलों के परिजन भी पहुंच गए। पुलिस ने कैंटर कब्जे में लिया है। तहरीर मिलने पर आगे जांच व कार्रवाई की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।