JP Palace Triumphs Over Amar Vilas in Rajat Memorial Cricket Tournament Semi-Final होटल जेपी पैलेस ने फाइनल में बनाई जगह, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsJP Palace Triumphs Over Amar Vilas in Rajat Memorial Cricket Tournament Semi-Final

होटल जेपी पैलेस ने फाइनल में बनाई जगह

Agra News - रजत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल में होटल जेपी पैलेस ने होटल अमर विलास को 8 विकेट से हराया। मुनीश यादव ने 99 रन की नाबाद पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। अमर विलास ने पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 18 April 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
होटल जेपी पैलेस ने फाइनल में बनाई जगह

रजत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार को खेला गया। इसमें होटल जेपी पैलेस ने होटल अमर विलास को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरे वर्ष फाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम के मुनीश यादव को नाबाद 99 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे सेमीफाइनल का टॉस होटल अमर विलास ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमर विलास ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 169 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी होटल जेपी पैलेस ने 11.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 173 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया। जेपी पैलेस के मुनीश यादव को 36 गेंदों में नाबाद 99 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि संजय कालरा ने दिया। विजेता टीम के ही अवनीश यादव को 32 गेंदों में 59 रन की शानदार पारी के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, और 4 ओवर में 2 विकेट लेने पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित किया गया। मैच के दौरान राजीव सक्सेना, अमूल्य कक्कड़, राजेश शर्मा, अनुराग शर्मा, हरि सुकुमार, बल्देव भटनागर, रोहित कुकरेजा, युवराज सिंह, देवाशीष भौमिक, आमिरउद्दीन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।