काउंसिलिंग के दौरान वन स्टॉप सेंटर के कार्य में पहुंचाई बाधा
पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के दौरान आरोपी पति ने वन स्टॉप सेंटर में कार्य में बाधा डाली। यह मामला जिलाधिकारी तक पहुंचा, जिन्होंने पुलिस को काउंसलिंग कराने का निर्देश दिया था। आरोपी ने गुरुवार को...

पति-पत्नी के झगड़े का विवाद वन स्टॉप सेंटर तक पहुंचा, लेकिन विवाद के दौरान एक और विवाद उपज गया। आरोपी पति ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का काम किया है। सेंटर की अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मालूम हो कि कांडा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत भंतोला गांव निवासी गोपाल सिंह धामी पुत्र खीम सिंह धामी का पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। मामला जिलाधिकारी तक पहुंचा। जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने पुलिस को दोनों की काउंसलिंग कराने के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश के बाद पुलिस ने काउंसिलंग की। गुरुवार को काउंसिलिंग हो रही थी, लेकिन इसी बीच आरोपी ने सेंटर के कार्य में बांधा पहुंचाने के साथ ही माहौल बिगाड़ने का काम किया। शुक्रवार को सेंटर की अधिवक्ता अंजू पांडेय ने कोतवाली बागेश्वर में तहरीर सौंपी। अधिवक्ता की तहरीर के बाद पुलिस ने मामले में धारा 221/24/ 2/ 351/ 2, बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।