छात्रा को करणी सेना का समर्थन
Varanasi News - बीएचयू के हिन्दी विभाग में पीएचडी प्रवेश में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाली छात्रा ने केंद्रीय कार्यालय के सामने धरना दिया। छात्रा का दावा है कि उसे प्रवेश में अड़ंगा लगाया जा रहा है, जबकि उसकी वेटिंग...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के हिन्दी विभाग में पीएचडी प्रवेश में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाली छात्रा दूसरे दिन शुक्रवार को भी केंद्रीय कार्यालय के सामने धरने पर बैठी रही। इस दौरान उससे करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी ने भी मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने धरनास्थल से कार्यवाहक कुलपति से फोन पर बात करके छात्रा की समस्या के समाधान करने की मांग की। उन्होंने बताया कि कार्यवाहक कुलपति ने प्रकरण प्रवेश समन्वय समिति की जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है। दोपहर में एसीपी भेलूपुर ईशान सोनी भी छात्रा से मिले और उसे सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। मौके पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ पुलिस बल भी तैनात किया गया है। ईडब्ल्यूएस वर्ग की छात्रा अर्चिता सिंह ने हिन्दी विभाग में पीएचडी प्रवेश के लिए आवेदन किया था। छात्रा ने बताया कि रेट श्रेणी में उसकी 15वीं रैंक है। विभाग से निकाली गई मेरिट लिस्ट में वह प्रथम वेटिंग पर थी। एक अभ्यर्थी के सीट छोड़ने के बाद उसका प्रवेश होना था। लेकिन काउंसिलिंग में उसके ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र को पुराना बताकर नए की मांग की गई। छात्रा ने विभाग में शपथ पत्र देकर 31 मार्च से पहले यह प्रमाण पत्र जमा करने की बात कही और 29 मार्च को इसे जमा भी कर दिया। लेकिन विभाग ने इसे मानने से इनकार कर दिया। छात्रा का आरोप है कि वेटिंग लिस्ट में चौथे स्थान पर आए एक छात्र को प्रवेश देने के लिए उसके प्रवेश में अड़ंगा लगाया जा रहा है।
कुलपति आवास के सामने धरने पर बैठा छात्र
वाराणसी। केंद्रीय कार्यालय पर छात्रा के धरने के दूसरे दिन छात्र भास्करादित्य भी धरने पर बैठ गया। छात्र ने कुलपति आवास के बाहर धरना शुरू किया। एक छात्र संगठन से जुड़े इस छात्र ने भी बीएचयू में पीएचडी प्रवेश में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।