Agra s Three Daughters Selected for BCCI Under-19 Elite High Performance Camp रमा, सुप्रिया, सान्वी का बीसीसीआई के एलीट कैम्प में चयन, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAgra s Three Daughters Selected for BCCI Under-19 Elite High Performance Camp

रमा, सुप्रिया, सान्वी का बीसीसीआई के एलीट कैम्प में चयन

Agra News - आगरा की तीन बेटियों, रमा कुशवाह, सुप्रिया अरेला, और सान्वी भाटिया का चयन बीसीसीआई के अंडर-19 एलीट हाई परफॉर्मेंस कैम्प के लिए हुआ है। ये सभी क्रिकेटर टीम-बी में शामिल हैं। यह कैम्प 25 अप्रैल से 21 मई...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 18 April 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
रमा, सुप्रिया, सान्वी का बीसीसीआई के एलीट कैम्प में चयन

आगरा की तीन बेटियों का चयन बीसीसीआई द्वारा अहमदाबाद में लगने वाले अंडर-19 एलीट हाई परफॉर्मेंस कैम्प के लिए हुआ है। डीसीएए के अध्यक्ष सुनील जोशन ने बताया कि ताजनगरी की रमा कुशवाह, सुप्रिया अरेला, सान्वी भाटिया का चयन अंडर-19 एलीट हाई परफॉर्मेंस कैम्प के लिए हुआ है। तीनों क्रिकेटरों को कैम्प के लिए बनी टीम-बी में रखा गया है। कैम्प 25 अप्रैल से 21 मई तक आयोजित किया जाएगा। कैम्प में देश के वरिष्ठ क्रिकेट प्रशिक्षक कोचिंग देंगे। कैम्प के लिए तीनों के चयन पर डीसीएए के अध्यक्ष सुनील जोशन, आरएसओ संजय शर्मा, जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक विनोद बंसल, रणजी क्रिकेटर सर्वेश भटनागर, वरिष्ठ कोच मनोज कुशवाह ने बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।