Sudoku Workshop Organized by BrainOBrain for Upcoming Championship 2025 खेल-खेल में बढ़ेगी मानसिक क्षमता, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsSudoku Workshop Organized by BrainOBrain for Upcoming Championship 2025

खेल-खेल में बढ़ेगी मानसिक क्षमता

Agra News - ब्रेनोब्रेन संस्था ने विजय नगर में सुडोकू चैंपियनशिप 2025 की तैयारी के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र और शाखा प्रमुख शामिल हुए। चैंपियनशिप 22 से 28 अप्रैल तक होगी, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 18 April 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
 खेल-खेल में बढ़ेगी मानसिक क्षमता

दिमागी व्यायाम का सबसे सरल और रोचक माध्यम माने जाने वाले सुडोकू को लेकर ब्रेनोब्रेन संस्था ने शुक्रवार को अपने सिटी ऑफिस, विजय नगर में एक कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यशाला आगामी सुडोकू चैंपियनशिप 2025 की तैयारी के तहत आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न स्कूलों और ब्रेन ओ ब्रेन के शाखा प्रमुखों ने भाग लिया। सिटी कोऑर्डिनेटर कविता अग्रवाल ने बताया कि संस्था बच्चों के मानसिक विकास और तार्किक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए सतत रूप से प्रयासरत है। सुडोकू चैंपियनशिप न केवल बच्चों के लिए बल्कि अभिभावकों के लिए भी एक प्रेरणादायक और चुनौतीपूर्ण अनुभव होगा। चैंपियनशिप का पहला चरण 22 से 28 अप्रैल के बीच शहर के प्रमुख स्कूलों प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, सुमित राहुल, सिम्बोजिया, ऑरियन, एलेन हाउस, राघवेंद्र स्वरूप, सेंट एंड्रूज, जीडी गोयंका सहित अन्य केंद्रों पर आयोजित होगा। इसमें कक्षा 2, 4, 5 से 8 और ओपन कैटेगरी के प्रतिभागी शामिल होंगे। सभी प्रतिभागियों को 15 मिनट में सुडोकू हल करना होगा और सबसे पहले हल करने वाला विजेता घोषित होगा।

फाइनल राउंड और पुरस्कार वितरण समारोह 4 मई को प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में 5000 से अधिक छात्र और अभिभावक भाग लेंगे। कार्यशाला के दौरान जयपुर हाउस, कमला नगर, फतेहाबाद रोड, दयालबाग, ओल्ड ईदगाह कॉलोनी, आवास विकास, सिकंदरा शाखा से मीना कोहली, चयनिका अग्रवाल, आकांक्षा गुप्ता, आलोक चंद्रा, रूपाली सिंघल, शिव्या जैन, श्वेता बंसल, मोहित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर ब्रेनोब्रेन के छात्र कृतिका बंसल, वंश अग्रवाल, मोहित जैन, रुद्राक्ष झावर आदि ने अपनी प्रतिभा का परिचय भी दिया। कविता अग्रवाल ने बताया कि सुडोकू अनुमान पर नहीं बल्कि तर्क और एकाग्रता पर आधारित खेल है। यह स्मरण शक्ति, ध्यान और धैर्य को बढ़ाता है। सुडोकू सॉल्व करते समय किसी भी संख्या को रणनीतिक तरीके से प्लेस करना आवश्यक होता है, जिससे तार्किकता का अभ्यास होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।