भेजा टेकना टोल में झुलसे लोग पीएमसीएच रेफर
मधेपुर के भेजा टेकना टोल में पेट्रोल छिड़ककर आग लगने से संगीता कुमारी (10), मनखुश कुमार (8) और उनके दादा गंगा पासवान झुलस गए। गंभीर हालत में संगीता का इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है। इस घटना के...
मधेपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के भेजा थाने के भेजा टेकना टोल में पेट्रोल छिड़ककर आग का गोला फेंकने से झुलसकर जख्मी हुए तीनों लोगों का इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है। जहां झुलसकर जख्मी हुए संगीता कुमारी की हालत गभीर बनी हुई है। झुलसे भेजा टेकना टोल के गंगा पासवान तथा उनका पोता मनखुश कुमार (8) तथा पोती संगीता कुमारी (10) को भेजा निजी क्लिनिक से बुधवार शाम परिजनों ने मधेपुर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ प्रेम प्रकाश दुबे ने सभी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। दरभंगा डीएमसीएच में चिकित्सकों ने झुलसकर जख्मी हुए दादा व पोता-पोती का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। पटना पीएमसीएच में सभी जख्मियों का इलाज चल रहा है। मालूम हो कि मंगलवार रात आंगन के बरामदे पर सोये दादा व पोता-पोती पर कुछ लोगों ने आग के गोला की तरह ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया था। जिससे बिछावन में आग पकड़ लिया। जिसके बाद दादा गंगा पासवान तथा उनका पोता मनखुश कुमार तथा पोती संगीता कुमारी झुलसकर जख्मी हो गई। इस मामले में भेजा थाना में गंगा पासवान की पत्नी शुभकला देवी ने एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसमें गांव के ही दयाराम सदाय, सुनील सदाय, मनटुन सदाय एवं कृष्ण कुमार सदाय को नामजद किया गया है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि चारों आरोपित मेरे दरवाजे पर आकर ज़बरदस्ती नशापान करता था। जिसका विरोध गृहस्वामी द्वारा किया जाता था। इसी प्रतिशोध में आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया। भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि एक आरोपित दयाराम सदाय(19) को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।