शादी अनुदान योजना में आवेदनों की प्रकिया शुरू
Bulandsehar News - गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए इस वित्तीय वर्ष में दो बेटियों की शादी पर 20 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अब तक 24 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस योजना का लाभ...

गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए इस वित्तीय वर्ष में भी व्यक्तिगत अनुदान मिल सकेगा। दो बेटियों की शादी के लिए ही अनुदान मिलेगा, अनुदान की राशि पूर्व की तरह 20 हजार ही तय की गई है। शादी अनुदान योजना के पोर्टल पर आवेदनों की प्रकिया शुरू हो गई है। अभी तक विभाग को 24 आवेदन पोर्टल पर प्राप्त हुए हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आवेदनों की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है। व्यक्तिगत शादी अनुदान योजना पिछले दो साल से बंद चल रही थी। लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा इसे एक बार फिर से शुरू किये जाने से गरीब परिवारों में खुशीयां लौटी है। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को मिलेगा। पिछड़े वर्ग के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से इस योजना का संचालन किया जाएगा। लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रदेश सरकार समाज कल्याण विभाग के माध्यम से शादी अनुदान में गरीबों को उनकी बेटी के हाथ पीले करने के लिए 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। समाज कल्याण अधिकारी रंजना सिंह ने बताया कि योजना के तहत पात्र बेटियों के अभिभावकों को समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसकी जांच होगी और पात्र पाए जाने पर उनके बैंक खाते में 20 हजार भेजे जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।