Traffic Department Launches Campaign to Prevent Accidents on National Highway in Kannauj हाइवे किनारे बेतरतीब खड़े 28 वाहनों के काटे चालान, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTraffic Department Launches Campaign to Prevent Accidents on National Highway in Kannauj

हाइवे किनारे बेतरतीब खड़े 28 वाहनों के काटे चालान

Kannauj News - फोटो 22 नेशनल हाइवे पर वाहनों के चालान करते यातायात प्रभारी कन्नौज, संवाददाता। नेशनल हाइवे पर होने वाले हादसों को रोकने की कवायद में यातायात महकमे ने

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 19 April 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
हाइवे किनारे बेतरतीब खड़े 28 वाहनों के काटे चालान

कन्नौज, संवाददाता। नेशनल हाइवे पर होने वाले हादसों को रोकने की कवायद में यातायात महकमे ने अभियान चला रखा है। इसके तहत हाइवे पर जशोदा के आसपास खतरनाक ढंग से खड़े वाहनों के विरुद्ध यातायात प्रभारी ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है। अभियान के दौरान 28 वाहनों के चालान किए गए जबकि कई ट्रक चालकों को चेतावनी देकर के हटवाया गया। यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां ने गुरुवार देर रात जसोदा के आसपास एन एच 34 पर खतरनाक ढंग से खड़े ट्रकों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चला कर 28 वाहनों के चालान किए। कई ट्रक चालकों को चेतावनी देकर के हटवाया गया। कई मोटरसाइकिल चालकों को रॉन्ग साइड ड्राइविंग करते पाए जाने पर वापस उसी रास्ते के लिए भेजा गया। यातायात प्रभारी द्वारा ट्रक चालकों को महत्वपूर्ण यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक भी किया गया। भविष्य में हाईवे के किनारे खतरनाक ढंग से वाहनों को खड़ा ना करने की चेतावनी देते हुए ट्रकों को हटाया गया। इस दौरान मुख्य आरक्षी विजय बाबू, आरक्षी दीपक यादव एवं नीरेश कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।