Tragic Death of Pregnant Woman Family Blames Health Center Negligence प्रसव के दौरान महिला की हालत बिगड़ी, मौत, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsTragic Death of Pregnant Woman Family Blames Health Center Negligence

प्रसव के दौरान महिला की हालत बिगड़ी, मौत

Fatehpur News - -बकेवर पीएचसी में तैनात नर्सों पर लगाया लापरवाही का आरोप -बकेवर पीएचसी में तैनात नर्सों पर लगाया लापरवाही का आरोप -बकेवर पीएचसी में तैनात नर्सों पर लग

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSat, 19 April 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
प्रसव के दौरान महिला की हालत बिगड़ी, मौत

बकेवर। प्रसव पीड़ा होने पर बकेवर पीएचसी पहुंची महिला की हालत इंजेक्शन और दवा देने के बाद बिगड़ गई। हालत अधिक खराब हो जाने पर नर्सों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने तत्काल कानपुर के लिए रेफर कर दिया। बीच रास्ते महिला की मौत को गई। परिजनों ने पीएचसी में तैनात नर्सोँ पर गलत इलाज करने का आरोप लगा थाने में तहरीर दी है। बकेवर थाना के पधारा निवासी अमित कुमार ने अपनी पत्नी सुमन देवी को प्रसव पीड़ा होने पर 16 अप्रैल को बकेवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था। सुमन देवी गर्भावस्था के नौ माह दो दिन पूरे कर चुकी थी। और यह उनका तीसरा बच्चा था। उनके पहले से एक लगभग छह वर्षीय बेटी और चार वर्षीय बेटा है। पति के अनुसार, अस्पताल में मौजूद नर्सों ने बताया कि आज ही प्रसव होगा और कुछ दवाएं लिखकर मेडिकल स्टोर से लाने को कहा। दवाएं और इंजेक्शन लेकर लौटे, जिन्हें नर्सों ने सुमन को दिया। इसके बाद नर्सों ने महिला तीमारदार बुलाने की बात कही।

भाभी के साथ शाम करीब सात बजे अस्पताल लौटे तो देखा कि सुमन की तबीयत काफी बिगड़ चुकी थी। इसके बाद नर्सों ने जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन वहां से भी बिना इलाज कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। कानपुर ले जाते समय बीच रास्ते सुमन और गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। थाना प्रभारी श्याम सुंदर श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों ने बिना सूचना दिये शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। इसके बाद तहरीर दी है। दोनों पक्षों को थाने बुलाकर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।