पुलिस-प्रशासन ने की होटल पर छापामार कार्रवाई
Bulandsehar News - शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट ने भूड़ चौराहा स्थित एक होटल पर छापामार कार्रवाई की। होटल में कोई गेस्ट नहीं मिला और गंदगी होने पर साफ-सफाई के निर्देश दिए गए। होटल के रजिस्टर की जांच की गई और जीएसटी विभाग...

सिटी मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को नगर के भूड़ चौराहा स्थित एक होटल पर छापामार कार्रवाई करते हुए गाइड लाइन के अनुसार होटल संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने होटल के रजिस्टर देखे, हालांकि इस दौरान होटल में कोई गेस्ट नहीं मिला। गंदगी मिलने पर उन्होंने साफ-सफाई के निर्देश दिए। शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत पर भूड़ चौराहा स्थित एक होटल पर छापामार कार्रवाई की गई। जिससे कोई अनैतिक गतिविधियां होटल में संचालित न हों। इस दौरान उन्होंने होटल के सभी कमरे चेक किए मगर कोई गेस्ट नहीं मिला। इसके अलावा उन्होंने सभी रजिस्टर और आने-जाने वाले लोगों की आईडी लगाई जा रही है या नहीं इसके बारे में पूरी जानकारी ली। जीएसटी विभाग को भी जांच करने के लिए सूचना दी गई है। इस दौरान एसडीएम सदर नवीन कुमार, एएसपी रिजुल कुमार सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।