आठ सौ सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद आरोपी तक पहुंची पुलिस
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती एयर होस्टेस के साथ दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच के लिए 800 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की समीक्षा की गई। अस्पताल के...

गुरुग्राम (गौरव चौधरी)। मेदांता अस्पताल के वेंटिलेटर पर भर्ती एयर होस्टेस से दुष्कर्म मामले में पुलिस 800 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का आकलन करने के बाद आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया है। एसआईटी ने अस्पताल के 50 कर्मचारियों से भी मामले में पूछताछ की। मेदांता अस्पताल के कैमरों को पुलिस की तकनीकी टीम ने 85 घंटे में तीन बार अवलोकन किया। इसके बाद आरोपी की पहचान की गई। इसके बाद गुरुग्राम पुलिस की एसआईटी टीम ने आरोपी के खिलाफ तकनीकी साक्ष्यों को जुटाया गया। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद मेदांता अस्पताल के पास से शुक्रवार दीपक को गिरफ्तार किया गया।
एसआईटी हैड डीसीपी मुख्यालय डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि 14 अप्रैल को मामला दर्ज होने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए आठ टीमों का गठन किया गया। टीमों ने सबसे पहले जाकर 800 कैमरों की फुटेज को कब्जे में लिया गया। छह और सात अप्रैल की फुटेज को कब्जे में लेने के बाद टीम छह टीमों ने स्लो मोशन में कैमरों की 24 घंटे वाली फुटेज का अवलोकन किया गया। टीम ने 16 अप्रैल को फुटेज के समय को छह घंटे के समय की फुटेज को देखा गया। पीड़िता के द्वारा घटनाक्रम के समय के आसपास की फुटेज को 17 अप्रैल को तीसरी बार अवलोकन करने के बाद साक्ष्य मिले। उन साक्ष्यों पर आगामी जांच की गई।
डॉक्टरों से भी की थी पूछताछ
डीसीपी डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि शिकायत कर्ता के द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर मेदांता अस्पताल के 50 डॉक्टर,स्टॉफ और कर्मचारियों की पहचान की। पहचान करने के बाद सभी से पूछताछ की गई। सभी से कई बार में अलग-अलग टीम ने पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी दीपक के बयानों में कुछ गड़बड़ मिली। उसके बाद दीपक से सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान पुलिस को कई साक्ष्य मिले और सीसीटीवी कैमरो में भी पर्याप्त साक्ष्य पुलिस को मिले। इसके बाद पुलिस ने दीपक को शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया गया।
अगले सप्ताह स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करेगी
सिविल सर्जन डॉ. अल्का सिंह ने बताया कि मेदांता अस्पताल के आईसीयू में मरीजों की सुरक्षा को लेकर किए गए उपायों की समीक्षा की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आईसीयू को लेकर बनाई गई एसओपी को लेकर आईसीयू में सभी इंतजाम किए गए है या नहीं। उन्होंने बताया कि टीम का गठन किया जाएगा। टीम के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। डॉ.अल्का सिंह ने कहा कि अस्पताल इलाज के दौरान मरीजों की सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग सख्त है,दोबार ऐसी घटना न हो। उसको लेकर भी निजी अस्पतालों को सख्त उपाय करने के लिए निर्देश भी दिए जाएंगे।
अस्पताल प्रबंधन ने किया निलबिंत
मेदांता अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.संजय दुरानी ने बताया कि पुलिस से जानकारी मिली है कि उनके अस्पताल के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जानकारी के आधार पर, हमने कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। हम जांच के अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, हम पुलिस को पूरा समर्थन देना जारी रखेंगे।
छह अप्रैल को हुआ था दुष्कर्म
बता दें कि मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती रहने के दौरान निजी एयरलाइंस की एयर होस्टेस के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। एक निजी एयरलाइंस में काम करने वाली 46 वर्षीय एयर होस्टेस ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक से 30 अप्रैल तक गुरुग्राम में प्रशिक्षण के लिए आई हुई हैं। पांच अप्रैल को प्रशिक्षण के लिए सेक्टर-35 स्थित एयर होस्टेस अकादमी में गई थी। ड्रिल के दौरान पानी में डूबने लगीं। उसे किसी तरह बचाया गया। तबीयत अधिक खराब होने पर मेदांता में भर्ती करवाया गया। अस्पताल की दूसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू में भर्ती किया गया।
छह अप्रैल को वेंटिलेटर पर शिफ्ट हुई थी पीड़िता
छह अप्रैल को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया। वह बेहोशी की हालत में थी। हालांकि, वह बातचीत सुन पा रही थी, लेकिन मुंह में पाइप होने के कारण बोल नहीं पा रही थी। तभी एक युवक आया और वहां मौजूद दोनों महिला नर्स से इलाज के संबंध में कुछ जानकारी मांगी। वह रिपोर्ट लेने बाहर चली गईं। इस दौरान युवक ने हाथ के बैंड की साइज लेने के बहाने पास आया दुष्कर्म किया। वह काफी डर गई थी। 13 अप्रैल को डिस्चार्ज होने के बाद वह कंपनी के होटल आ गई। अपने पति को घटना के बारे में बताया। 14 अप्रैल को पति ने कंट्रोल रूम पर फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।