All UP Karate Summer Training Camp in Ayodhya Dates and Details चौबीस अप्रैल को होगा समर ट्रेंनिंग कैंप का आयोजन, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAll UP Karate Summer Training Camp in Ayodhya Dates and Details

चौबीस अप्रैल को होगा समर ट्रेंनिंग कैंप का आयोजन

Ayodhya News - अयोध्या में 24 से 28 अप्रैल तक ऑल यूपी कराटे समर ट्रेंनिंग कैंप का आयोजन होगा। मुख्य अतिथि आनंद मोटवानी कैंप का उद्घाटन करेंगे। आयोजक दिलदार सिंह ने बताया कि इसमें पूरे प्रदेश से बच्चे शामिल होंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 19 April 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
चौबीस अप्रैल को होगा समर ट्रेंनिंग कैंप का आयोजन

अयोध्या, संवाददाता। ऑल यूपी कराटे समर ट्रेंनिंग कैंप का आयोजन राजकरण वैदिक पाठशाला में होने जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष आनंद मोटवानी कैंप का उद्घाटन करेगें। कार्यक्रम के आयोजक ब्लैक बेल्ट दिलदार सिंह ने बताया कि पांच दिवसीय ऑल यूपी कराटे समर ट्रेंनिंग कैंप लगाया जा रहा है। जो 24 अप्रैल से 28 अप्रैल तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस कैंप में पूरे प्रदेश से बच्चो को आमंत्रित किया गया है। पहले दिन कैम्प राजकरण वैदिक पाठशाला में होगा। इसके बाद गुलाब बाड़ी मैदान, गुप्तार घाट, नया घाट तथा राम की पैड़ी मे वाटर ट्रेनिंग होगी। सीनियर ब्लैक बेल्ट द्वारा बच्चों को अपने बचाव के लिए नए-नए तरीके सिखाए जाएंगे और तरह-तरह की प्रैक्टिस भी कराई जाएगी। दिलदार सिंह ने बताया कि अयोध्या के बच्चे के साथ आसपास के भी बच्चे बलशाली बने। खुद ऐसा महसूस करें कि वह किसी से काम नहीं है। प्रशिक्षण देने वालों में ब्लैक बेल्ट जापान अभय सिंह, शेर बहादुर, दृष्टि सिंह, निक्की सिंह गौतम, रुचि गुप्ता, शशि प्रभाकर, पंकज आदि रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।