सीतापुर-लाइन में दबंग कर रहे छेड़छाड़
Sitapur News - तंबौर थाना क्षेत्र के गुनिया खुर्द में बिजली की लाइन के साथ छेड़छाड़ के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। गांव के कुछ दबंगों द्वारा बांसों की कीलें निकालने से बिजली बार-बार बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने...

तंबौर, संवाददाता। तंबौर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुनिया खुर्द में विद्युत आपूर्ति के लिए अमितिया गांव से होकर गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन से कुछ दबंगों द्वारा लगातार छेड़छाड़ की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि अमीतिया गांव के संजय कुमार व मरोज़ कुमार समेत कुछ लोग लाइन को सहारा देने वाले बांसों की कीलें निकालकर उन्हें गिरा देते हैं, जिससे गुनिया खुर्द और फूलपुर गुनिया गांव की बिजली बार-बार बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया, तो उन्होंने जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। इससे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्राम प्रधान कमला देवी भारती समेत कई ग्रामीणों ने सामूहिक हस्ताक्षर कर तंबौर थाने में तहरीर दी है। हल्का इंचार्ज कृष्ण दिवाकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।