Real Estate Businessman Robbed Police Arrest Two Accomplices After Encounter पंडित नगला के बदमाशों ने की थी रियल एस्टेट कारोबारी के घर लूट, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsReal Estate Businessman Robbed Police Arrest Two Accomplices After Encounter

पंडित नगला के बदमाशों ने की थी रियल एस्टेट कारोबारी के घर लूट

Moradabad News - कटघर थाना क्षेत्र में रियल एस्टेट कारोबारी शमसुर रहमान के घर लूटपाट की घटना हुई। पुलिस ने मुठभेड़ में शकीबुल और वारिस को गिरफ्तार किया, जिनके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने लूटी गई रकम और हथियार बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 19 April 2025 05:53 AM
share Share
Follow Us on
पंडित नगला के बदमाशों ने की थी रियल एस्टेट कारोबारी के घर लूट

कटघर थाना क्षेत्र में रियल एस्टेट कारोबारी शमसुर रहमान के घर लूटपाट की वारदात को पंडित नगला के बदमाशों ने अंजाम दिया था। शुक्रवार तड़के पुलिस ने मुठभेड़ में पंडित नगला निवासी शकीबुल उर्फ साकिबुल और वारिस उर्फ चुल्ली को गिरफ्तार कर खुलासा किया है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम में से 3.07 लाख रुपये की नकदी, लाइसेंसी पिस्टल, आदि बरामद की है। वारदात में शामिल दो अन्य आरोपी विशाल उर्फ करोना और उवैश की तलाश की जा रही है। थाना कटघर के पंडित नगला चौकी क्षेत्र के जिगर कम्पाउंड निवासी शमसुर रहमान रियल एस्टेट कारोबारी हैं। मंगलवार की रात शमसुर रहमान और उनकी पत्नी मकान में अलग-अलग कमरे में सो रहे थे। देर रात करीब तीन बजे चार हथियारबंद बदमाश उनके घर में घुस गए। बदमाशों ने तमंचे के बल पर शमसुर रहमान को बंधक बनाकर चाबी ले ली। बाद में 15 लाख की नकदी, करीब आठ लाख के जेवर, मोबाइल फोन, पिस्टल आदि लूट कर ले गए। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि वारदात के बाद से पुलिस टीमें जांच पड़ताल में जुटी थीं। शुक्रवार तड़के करीब 3:30 बजे एसएचओ कटघर संजय कुमार की टीम गोट से पंडित नगला के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पंडित नगला की ओर से एक बाइक पर दो युवक आते दिखे। पुलिस को देख दोनों बाइक मोड़ कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वहीं गिर गए। दोनों की पहचान पंडित नगला निवासी शकीबुल उर्फ साकीबुल और वारिस उर्फ चुल्ली के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने अपने पंडित नगला के ही रहने वाले अपने दो अन्य साथी विशाल उर्फ करोना और उवैश के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक पिट्ठू बैग बरामद किया। जिसमें तीन लाख सात हजार रुपये की नकदी और कारोबारी से लूटी गई पिस्टल, 315 बोर का दो तमंचा, 3 कारतूस, दो खोखा कारतूस, बिना नंबर की बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया गया। दोनों घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। बाद में उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। वारदात में शामिल अन्य दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बदमाशों को कारोबारी के घर की पूरी जानकारी

मुरादाबाद। मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी शकीबुल उर्फ साकीबुल और वारिस उफै चुल्ली ने बताया कि वह सभी रियल एस्टेट कारोबारी शमसुर रहमान के घर के बारे में अच्छे से जानते थे। उन्हें पता था कि घर में दंपति अकेले रहता है। यह भी पता था कि कारोबारी के पास अच्छी खासी रकम और गहने हैं। इसी के चलते योजना बनाकर मंगलवार की रात कारोबारी के मकान के पीछे सीढ़ी लगाकर बिजली पोल के रास्ते घर में घुसकर लूटपाट कर भाग गए।

सीओ ने किया मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण

मुरादाबाद। शुक्रवार तड़के मुठभेड़ की सूचना के बाद सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह खुद मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने मुठभेड़ स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। बाद में फॉरेंसिक टीम बुलाकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराके साक्ष्य संकलन कराया। तड़के गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। बाद में जब मौके पर पहुंचे तब मुठभेड़ का पता चला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।