Tragic Bike Accident in Karampur Woman Killed After Fall and Container Hit बेकाबू बाइक से गिरी महिला की कंटेनर के चपेट में आई, मौत, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTragic Bike Accident in Karampur Woman Killed After Fall and Container Hit

बेकाबू बाइक से गिरी महिला की कंटेनर के चपेट में आई, मौत

Moradabad News - मूंढापांडे थाना क्षेत्र में करनपुर में एक बाइक दुर्घटना में 26 वर्षीय फरजाना की मौत हो गई। वह अपने पति और बच्चों के साथ दवा लेने गई थी। बाइक बेकाबू होकर गिर गई, जिससे वह कंटेनर की चपेट में आ गई। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 19 April 2025 05:53 AM
share Share
Follow Us on
बेकाबू बाइक से गिरी महिला की कंटेनर के चपेट में आई, मौत

मूंढापांडे थाना क्षेत्र में दलपतपुर-अलीगंज मार्ग पर करनपुर में शुक्रवार सुबह बाइक बेकाबू होकर फिसल गई। बाइक पर पीछे बैठी महिला सड़क पर गिरी तो उसे कंटनेर की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना मूंढापांडे क्षेत्र के गांव रतनपुरा निवासी आलम शुक्रवार सुबह के समय अपनी पत्नी फरजाना(26 वर्ष) को दवा दिलाने बाइक से करनपुर गया था। उसके साथ बाइक पर भाई शाने आलम और दो बच्चे सनत व इनरा भी थे। बताया गया कि दवा लेने के बाद सभी एक ही बाइक पर घर लौट रहे थे। दलपतपुर-अलीगंज मार्ग पर करनपुर से कुछ दूर चलने के बाद चौराहे के पास पहुंचे तभी बाइक बेकाबू होकर सड़क पर गिर गई। इससे उस पर सवार सभी लोग गिर गए। उसी दौरान पीछे से आए कंटनेर ट्रक का पहिया फरजाना के ऊपर चढ़ गया। जिससे वह गंभीर घायल हो गई। उसका देवर शाने आलम और बच्चे संतन और इनरा भी बाइक से गिरने के कारण चोटिल हो गए। हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी को एम्बुलेंस की मदद से मूंढापांडे सीएचसी पहुंचाया। जहां देखते ही डॉक्टरों ने फरजाना को मृत घोषित कर दिया। एसएचओ मूंढापांडे राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि जब शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा तो परिजनों ने इत्तेफाकिया घटना बताते हुए पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। महिला की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।