Spring Fair at Greater Noida Handcrafted Masterpieces Showcase Export Talent मुरादाबाद का 'अमेरिकी जहाज' बन गया सेल्फी प्वाइंट, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSpring Fair at Greater Noida Handcrafted Masterpieces Showcase Export Talent

मुरादाबाद का 'अमेरिकी जहाज' बन गया सेल्फी प्वाइंट

Moradabad News - फोटो::एक्सपो मार्ट परिसर में मुख्य कलाकृति के तौर पर प्रदर्शित किया गया मुरादाबाद में निर्मित

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 19 April 2025 05:53 AM
share Share
Follow Us on
मुरादाबाद का 'अमेरिकी जहाज' बन गया सेल्फी प्वाइंट

ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट पर हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईपीसीएच) की मेजबानी में स्प्रिंग फेयर का आयोजन जिन अस्थायी हॉलों में किया जा रहा है उनके बाहर कुछ हस्तशिल्प कलाकृतियों को मास्टरपीस के तौर पर प्रदर्शित किया गया है और इन कलाकृतियों पर इन्हें तैयार करने वाली एक्सपोर्ट फर्म का नाम संपर्क नंबर के साथ प्रस्तुत किया गया है। कुछ खास कलाकृतियों में मुरादाबाद की निर्यात फर्म डिजाइन इंपेक्स द्वारा निर्मित कराई गई जहाज की कलाकृति शामिल है। अमेरिकी जहाज का यह मॉडल हस्तशिल्प कलाकृतियों के तौर पर तैयार किया गया है जिस पर 399 यूएस नेवी लिखा है। अस्थायी हॉलों पर पहुंच रहे दर्शकों के बीच इस कलाकृति का जबरदस्त क्रेज दिखाई दिया। कई दर्शकों को इस कलाकृति के साथ सेल्फी लेते हुए देखा गया। एक्सपोर्ट फर्म के संचालक मो.जावेद ने बताया कि स्टाल पर यूएस के साथ ही ब्रिटिश एयरवेज के जहाज की कलाकृति के लिए भी विदेशी खरीदारों ने जबरदस्त दिलचस्पी दिखाई। खरीदारों ने इन्हें खरीदने के लिए बिजनेस इनक्वायरी करने के साथ ऑर्डर दिए और इन कलाकृतियों के साथ फोटो भी खिंचाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।