Spiritual Enlightenment Through Bhagwat Katha in Bikapur मोक्षदायिनी है श्रीमद्भागवत की कथा : अमरेश्वरानन्द, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsSpiritual Enlightenment Through Bhagwat Katha in Bikapur

मोक्षदायिनी है श्रीमद्भागवत की कथा : अमरेश्वरानन्द

Ayodhya News - बीकापुर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया, जहां धुंधकारी ने भक्ति भाव से कथा श्रवण कर स्वर्ग प्राप्त किया। कथा व्यास पंडित अमरेश्वरानन्द ने भागवत कथा के महात्म्य पर चर्चा की और आज के समाज की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 19 April 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
मोक्षदायिनी है श्रीमद्भागवत की कथा : अमरेश्वरानन्द

बीकापुर, संवाददाता। समर्पण व भक्ति भाव से भागवत कथा श्रवण करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। धुंधकारी ने सात दिन श्रीमद्भागवद कथा को सुनकर जब स्वर्ग को प्राप्त किया तो कथा श्रवण में सहभागी रहे अन्य लोगों ने यह जानने की अपेक्षा की हम सभी ने भी सात दिन तक कथा सुनी है हमें स्वर्ग क्यों नहीं। तब गोकर्ण ने बताया कि धुंधकारी ने जिस तन्मयता व एकचित्त होकर बड़े ही भक्ति भाव से कथा श्रवण की उस प्रकार से अन्य किसी ने नहीं सुनी है । इसलिए दुबारा अन्य सभी ने बड़े ही भक्ति भाव से कथा श्रवण कर बैकुंठ को प्राप्त किया। कथा व्यास पंडित अमरेश्वरानन्द ने बीकापुर विकास खंड के बछौली ग्रामसभा के प्रसाद के पुरवा में पंडित द्वारिका प्रसाद पांडेय परिवार द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण की सप्त दिवसीय कथा के प्रथम दिन श्रीमद्भागवत कथा के महात्म्य पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भक्ति, ज्ञान व वैराग्य की दशा से दुःखी देवर्षि नारद के माध्यम से आज के कलिकाल की दुर्दशा का यथार्थ चित्रण भागवत कथा में मिलता है। कथा व्यास ने आज के मानव समाज की विसंगतियों को इंगित करते हुए भागवत कथा प्रसंगों से प्रेरणा लेने की बात कही गयी। आज की भावपूर्ण कथा तथा संगीत मय भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालु श्रोता भावविभोर हुए। मौके पर बीकापुर नगर अध्यक्ष पंडित राकेश राना सहित अनेक व्यक्तियों व क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही ।

---------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।