Donald Trump administration put forward lab leak theory on where did Corona come from Biden also accused कहां से आया कोरोना? ट्रंप प्रशासन ने सामने रखी ‘लैब लीक’ थ्योरी, बाइडेन पर क्या आरोप, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump administration put forward lab leak theory on where did Corona come from Biden also accused

कहां से आया कोरोना? ट्रंप प्रशासन ने सामने रखी ‘लैब लीक’ थ्योरी, बाइडेन पर क्या आरोप

  • Donald trump news: कोविड-19 को लेकर अमेरिकी ट्रंप प्रशासन ने नई थ्योरी सामने रखी है। इसमें पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके मुख्य चिकित्सा सलाहकार पर कोरोना की उत्पत्ति को छिपाने और वर्षों तक लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया गया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 07:16 AM
share Share
Follow Us on
कहां से आया कोरोना? ट्रंप प्रशासन ने सामने रखी ‘लैब लीक’ थ्योरी, बाइडेन पर क्या आरोप

पांच साल पहले दुनिया भर को अपनी उंगलियों पर नचाने वाले कोविड-19 वायरस को लेकर ट्रंप प्रशासन ने नई लैब लीक थ्योरी को सामने रखा है। व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर पब्लिश की गई इस थ्योरी में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन और डॉक्टर एंथनी फौसी पर कोरोना वायरल के पैदा होने या फैलने की सही जगह को छिपाने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को पब्लिश किए गए इस पेज में पूरे दमखम के साथ कहा गया है कि दुनिया में आतंक मचाने वाले और लाखों लोगों की जान ले लेने वाले कोरोना वायरल की उत्पत्ति चीन के वुहान से हुई है।

व्हाइट हाउस की तरफ से यह जानकारी ऐसे समय में सार्वजनिक की गई है, जब कुछ हफ्ते पहले ही सीआईए ने अपनी एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा था कि वायरस के वुहान लैब से लीक होने की संभावना है। हालांकि इसी एजेंसी ने पिछले काफी सालों तक यह कहा है कि कोविड 19 की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है।

बाइडेन और फौसी पर क्या आरोप

लैब-लीक के नाम से पब्लिश इस जानकारी में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन और मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ फौसी के ऊपर कोरोना वायरस की उत्पत्ति को छिपाने और लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया गया है। इसके मुताबिक पिछले प्रशासन ने न केवल सच्चाई को छिपाया बल्कि जांच करने में देरी भी की। अपने इस झूठ को लंबे समय तक लोगों की नजर में सच साबित करने के लिए कई प्रयास किए।

व्हाइट हाउस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि यह वेबसाइट कोविड 19 की वास्तविक उत्पत्ति को बता रही है। यह दिखाती है कि कैसे डेमोक्रेट्स और मीडिया ने लैब लीक थ्योरी को कमजोर किया.. और सच्चाई को छिपाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।