UP Lucknow Gang raped Attempt on two Sisters in moving car beaten stabbed with knife one dead यूपी में हैवानियत! चलती कार में दो बहनों से रेप की कोशिश में एक की मौत, पांच किमी तक पीटा-चाकू से गोदा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Lucknow Gang raped Attempt on two Sisters in moving car beaten stabbed with knife one dead

यूपी में हैवानियत! चलती कार में दो बहनों से रेप की कोशिश में एक की मौत, पांच किमी तक पीटा-चाकू से गोदा

  • यूपी के लखनऊ में बंथरा इलाके में गुरुवार रात तीन युवकों ने चलती कार में दो बहनों के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। चीख पुकार पर आरोपितों ने उनका मुंह दुपट्टे से कस दिया। शोर मचाने पर चाकू से गोदा। आरोपित पांच किमी तक चलती कार में उन्हें पीटते रहे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 19 April 2025 07:01 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में हैवानियत! चलती कार में दो बहनों से रेप की कोशिश में एक की मौत, पांच किमी तक पीटा-चाकू से गोदा

यूपी के लखनऊ में बंथरा इलाके में गुरुवार रात तीन युवकों ने चलती कार में दो बहनों के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। चीख पुकार पर आरोपितों ने उनका मुंह दुपट्टे से कस दिया। शोर मचाने पर चाकू से गोदा। आरोपित पांच किमी तक चलती कार में उन्हें पीटते रहे। खींचतान में रमदासपुर में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने रैम्प से टकराकर पलट गई। गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई। वहीं, उनकी चचेरी बहन चोटिल हो गई।

उधर, घटना के बाद तीनों आरोपित कार छोड़कर भाग निकले। आरोपित हल्दी की रस्म में मेंहदी लगवाने के बहाने दोनों बहनों को रमदासपुर ले जा रहे थे। पीड़िता के पति की तहरीर पर बंथरा पुलिस ने दुष्कर्म का प्रयास व गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मेंहदी लगवाने के बहाने कार से ले गए

पीड़िता के पति कुरियर कंपनी में काम करते हैं। उनका आरोप है कि रमदासपुर निवासी सुधांशु की गुरुवार को हल्दी की रस्म होनी थी। सुधांशु ने देर रात 12:30 बजे उनकी पत्नी को फोन कर परिवार के लोगों को मेंहदी लगाने के लिए घर बुलाया। देर रात होने पर उसने सुबह आने को कहा। इस पर सुधांशु ने कहा कि हल्दी की रस्म शाम को ही होनी थी। आज रात में ही हल्दी लगने की लग्न है। वह 13 अप्रैल को भी सुधांशु के तिलक समारोह में भी मेंहदी लगाने जा चुकी थी। इसलिए वह राजी हो गई। कुछ देर में सुधांशु की स्विफ्ट कार से अजय, विकास और आदर्श उसके घर आ गए। देर रात होने पर वह अपनी चचेरी बहन को भी साथ ले गई। महिला के परिवार में पति व तीन वर्ष का एक बेटा है।

ये भी पढ़ें:फास्ट फूड में सोया सॉस-अजीनोमोटो से लिवर हो रहा बीमार, बचने के लिए करें ये काम

चीख पुकार पर दुपट्टे से मुंह कस दिया

आरोप है कि पीड़िता के घर से कुछ दूर आगे बढ़ने पर कार सवार युवक दोनों बहनों के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत करने लगे। तीनों आरोपित कपड़े फाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगे। दोनों ने चीख पुकार मचाया तो उनके मुंह पर दुपट्टा कस दिया। इसके बाद भी शोर मचाने पर चाकू से गोदा। आरोपित उन्हें पीटते हुए पांच किमी ले गए। इस दौरान पीड़िता खुद का बचाने के संघर्ष करती रही। कार रमदासपुर पहुंची ही थी तभी खींचतान में कार चला रहे युवक से कार अनियंत्रित हो गई। कार सड़क किनारे बने घर के रैंप से टकराकर पलट गई। घटना के बाद कार सवार तीनों आरोपित गाड़ी छोड़कर भाग निकले। पति के मुताबिक साजिश रच के हत्या को अंजाम दिया गया है।

चचेरी बहन ने परिवार को दी सूचना

महिला की चचेरी बहन ने अपने भाई को देर रात तीन बजे फोन कर सूचना दी। परिवार के लोग पहुंचे तो चचेरी बहन कार में फंसी थी। वहीं, महिला का के नीचे दबी थी। ग्रामीणों की मदद से कार से निकालकर दोनों को सरोजनीनगर सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

गिरफ्तारी की मांग कर किया हंगामा

पीड़िता के परिवार वाले आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार शाम को बंथरा थाने पहुंचकर नारेबाजी कर हंगामा करने लगे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को हिरासत में लिए बात कही। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। करीब आधे घंटे चले हंगामे के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।

एक आरोपित हिरासत में, पूछताछ जारी

इंस्पेक्टर बंथरा अजय नारायण सिंह के मुताबिक, महिला के पति की तहरीर पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर उन्होंने कार सीधी कर सभी को बाहर निकाला। इस बीच तीनों आरोपित भाग निकले। कार की खिड़की का शीशा खुला होने से महिला कार से बाहर आ गई थी।