मोटोरोला का एक और नया फोन, मिल सकता है 50MP का सेल्फी कैमरा, रैम 24GB तक की motorola edge 60 full specs and launch date revealed in a leak ahead of launch, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola edge 60 full specs and launch date revealed in a leak ahead of launch

मोटोरोला का एक और नया फोन, मिल सकता है 50MP का सेल्फी कैमरा, रैम 24GB तक की

मोटोरोला एज 60 24 अप्रैल को मार्केट में लॉन्च हो सकता है। लॉन्च से पहले एक टिपस्टर ने इस फोन के फोटो और स्पेसिफिकेशन को शेयर किया है। यह फोन 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और 24जीबी तक की रैम के साथ आ सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 07:25 AM
share Share
Follow Us on
मोटोरोला का एक और नया फोन, मिल सकता है 50MP का सेल्फी कैमरा, रैम 24GB तक की

मोटोरोला (Motorola) ने कुछ दिन पहले ही भारत में अपने दो नए फोन- Moto Edge 60 Fusion और Edge 60 Stylus को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपनी इसी सीरीज के नए फोन- Motorola Edge 60 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह फोन 24 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है। इसी इवेंट में कंपनी रेजर 60 सीरीज और एज 60 प्रो को भी लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले टिपस्टर @evleaks ने X पोस्ट में अपकमिंग एज 60 के प्रेस इमेज और स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया है। लीक के अनुसार फोन 24जीबी तक की रैम और 50 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से लैस होगा। आइए जानते हैं डीटेल।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है मोटोरोला एज 60

टिपस्टर ने जो इमेज शेयर किया है उसके अनुसार कंपनी फोन में 6.7 इंच का कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट दे सकती है। फोन 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। खास बात है कि फोन में कंपनी 12जीबी तक की वर्चुअल रैम भी ऑफर कर सकती है। इससे फोन की टोटल रैम जरूरत पड़ने पर 24जीबी तक हो जाती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony Lytia 700C मेन लेंस दे सकती है। यह कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में आपको अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 3x टेलिफोटो लेंस शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

Photo: EvanBlass

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5200mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 68W की टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन मिलिट्री-ग्रेड बिल्ड क्वॉलिटी यानी MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आ सकता है। साथ ही इसमें कंपनी IP69 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग भी ऑफर कर सकती है। लीक में फोन की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। कीमत के लिए आपको लॉन्च तक का वेट करना होगा।

ये भी पढ़ें:₹5999 में टीवी, वॉशिंग मशीन मात्र ₹4990 का, चौंका देगी एयर कूलर की कीमत

(Photo: Evan Blass/Gizmochina)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।