₹5999 में टीवी, वॉशिंग मशीन मात्र ₹4990 का, चौंका देगी एयर कूलर की कीमत, 24 अप्रैल तक मौका
थॉमसम इंडियन यूजर्स के लिए फ्लिपकार्ट की सुपर कूलिंग डेज सेल में कई प्रोडक्ट्स पर बंपर डील दे रहा है। 24 अप्रैल तक चलने वाली इस सेल में आप केवल 5,999 रुपये में टीवी और 4990 रुपये में वॉशिंग मशीन खरीद सकते हैं।

नया टीवी, साउंडबार, वॉशिंग मशीन या एयर कूलर लेने की सोच रहे हैं, तो अब देर न करें। फ्रेंच ब्रैंड थॉमसम इंडियन यूजर्स को फ्लिपकार्ट की सुपर कूलिंग डेज सेल में इन प्रोडक्ट्स पर बंपर डील दे रहा है। 24 अप्रैल तक चलने वाली इस सेल में आप केवल 5,999 रुपये में टीवी और 4990 रुपये में वॉशिंग मशीन खरीद सकते हैं। साथ ही सेल में सबसे सस्ता थॉमसन एयर कूलर मात्र 4199 रुपये का मिल रहा है। तो आइए जानते हैं कि सेल में कंपनी का कौनसा प्रोडक्ट कितने का मिल रहा है।
थॉमसम टीवी के मॉडल और उनका सेल प्राइस
अगर बेहद कम बजट में नया टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो 24Alpha001 आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। यह सेल में मात्र 5,999 रुपये का मिल रहा है। इसी तरह सेल में 32 इंच वाला 32ALPHA007BL टीवी 7,999 रुपये में मिल रहा है। अगर आप 40 इंच का टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो आप 40Alpha 009BL को देख सकते हैं। इसकी कीमत 12,999 रुपये है। अगर आप बड़ा डिस्प्ले वाला टीवी लेने का मूड बना रहे हैं, तो 50OPMAXGT9020 आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इसकी कीमत सेल में 22,999 रुपये है। कंपनी का 55 इंच वाला Q55H1001 ऑफर में 29,999 रुपये और 65 इंच के डिस्प्ले साइज वाला Q65H1100 42,999 रुपये में मिल रहा है। थॉमसन के ये टीवी बेहतरीन डिजाइन, जबर्दस्त साउंड और बेस्ट-इन-क्लास पिक्चर क्वॉलिटी के साथ आते हैं।
थॉमसन की वॉशिंग मशीन (सेमी-ऑटोमैटिक और फुली ऑटोमैटिक)
कम बजट में सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन की तलाश कर रहे हैं, तो थॉमसन का TW7000 आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। खास बात है कि यह केवल 4990 रुपये में आपका हो सकता है। इस मशीन की कैपेसिटी 7kg है। 8kg की कैपेसिटी वाला TSA8000SP सेल में मात्र 8699 रुपये का मिल रहा है। अगर आप बड़े साइज वाले वॉशिंग मशीन की तलाश में हैं, तो आप 10kg की कैपेसिटी वाले TSA1000SP को देख सकते हैं। इसका सेल प्राइस 10,299 रुपये है। वहीं, 12kg वाला TSA1200SP सेल में 12,699 रुपये का मिल रहा है।
7kg की कैपेसिटी वाला कंपनी का फुल ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन TTL7000S सेल में 11,699 रुपये और 8kg वाला TTL8000S 12,799 रुपये में मिल रहा है। कंपनी के 9kg वाले TTL9000S मॉडल की कीमत सेल में 13,999 रुपये हो गई है। वहीं, 11kg वाला थॉमसन का फुली ऑटोमैटिक TTL1100S 15,999 रुपये का मिल रहा है।
एयर-कूलर भी सस्ते
सेल में थॉमसन का 28 लीटर वाला CPP28N एयर कूलर 4199 रुपये का मिल रहा है। वहीं, कंपनी का 115 लीटर वाला हेवी ड्यूटी डेजर्ट कूलर 10,499 रुपये में आपका हो जाएगा। कंपनी की विंडमिल सीरीज का 40 लीटर वाला WM40 सेल में 5699 रुपये का मिल रहा है। वहीं, 60 लीटर वाला WM60S केवल 7499 रुपये में आपका हो सकता है। यह कूलर रिमोट कंट्रोल के साथ आता है। कंपनी की ग्लैडिएटर सीरीज वाला GD95 (75 लीटर) मात्र 7499 रुपये में आपका हो सकता है।
बताते चलें कि सेल में थॉमसन के साउंडबार भी सस्ते दाम में मिल रहे हैं। कंपनी का AlphaBeat25 साउंडबार केवल 1199 रुपये और AlphaBeat60 मात्र 2999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।