Infinix लाया 16GB तक की रैम वाला पावरफुल फोन, मिलेगा 64MP का कैमरा, 45 वॉट की चार्जिंग भी infinix note 50s 5g plus featuring up to 16gb ram and 64mp camera launched in india, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़infinix note 50s 5g plus featuring up to 16gb ram and 64mp camera launched in india

Infinix लाया 16GB तक की रैम वाला पावरफुल फोन, मिलेगा 64MP का कैमरा, 45 वॉट की चार्जिंग भी

इन्फिनिक्स ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी के इस नए फोन का नाम नोट 50s 5G+ है। यह फोन 16जीबी तक की रैम के साथ आता है। इसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। फोन में आपको पावरफुल प्रोसेसर भी मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 01:04 PM
share Share
Follow Us on
Infinix लाया 16GB तक की रैम वाला पावरफुल फोन, मिलेगा 64MP का कैमरा, 45 वॉट की चार्जिंग भी

इन्फिनिक्स ने इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Infinix Note 50s 5G+ को लॉन्च कर दिया है। फोन दो वेरिएंट - 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में लॉन्च हुआ है। इसमें कंपनी 8जीबी वर्चुअल रैम भी दे रही है। इससे फोन की टोटल रैम बढ़ कर 16जीबी तक की हो जाती है। फोन के 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, इसका 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 17,999 रुपये खर्च करने होंगे। मरीन ड्रिफ्ट ब्लू, टाइटेनियम ग्रे और रूबी रेड कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन की सेल 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। फोन में 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और 5500mAh की बैटरी के साथ कई धांसू फीचर दिए गए हैं।

इन्फिनिक्स नोट 50s 5G+ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 2436x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ 3D कर्व्ड डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स का है। इसमें आपको गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी मिलेगा। फोन 8जीबी की LPDDR5x रैम से लैस है। इसका इंटरनल स्टोरेज 256जीबी का है। इसमें 8जीबी तक की वर्चुअल रैम भी दी गई है। इससे फोन की टोटल रैम 16जीबी तक की हो जाती है।

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टिमेट चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:मोटो का नया फ्लिप फोन, मिल सकता है 50MP का सेल्फी कैमरा, डिस्प्ले 7 इंच का

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड XOS 15 पर काम करता है। फोन में कंपनी IP54 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी दे रही है। दमदार साउंड के लिए इसमें आपको जेबीएल का ऑडियो मिलेगा। साथ ही इसमें कंपनी डीटीएस ऑडियो भी दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।