Motorola का नया फ्लिप फोन, मिल सकता है 50MP का सेल्फी कैमरा और 7 इंच का डिस्प्ले motorola razr 60 ultra full specifications leaked ahead of launch know details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola razr 60 ultra full specifications leaked ahead of launch know details

Motorola का नया फ्लिप फोन, मिल सकता है 50MP का सेल्फी कैमरा और 7 इंच का डिस्प्ले

मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा के फुल स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ऑफर कर सकती है। इसके अलावा फोन 16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है। फोन का मेन डिस्प्ले 7 इंच का हो सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on
Motorola का नया फ्लिप फोन, मिल सकता है 50MP का सेल्फी कैमरा और 7 इंच का डिस्प्ले

मोटोरोला अपने नए फ्लिप फोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इन फोन का नाम- Motorola Razr 60 और Motorola Razr 60 Ultra है। कंपनी इन डिवाइसेज के 24 अप्रैल को होने वाले इवेंट में लॉन्च कर सकती है। इसी बीच इस अपकमिंग सीरीज के अल्ट्रा मॉडल के फुल स्पेसिफिकेशन्स को 91 मोबाइल्स और OnLeaks ने लीक कर दिया है। लीक के अनुसार यह फोन 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है। इसे कंपनी 16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ ऑफर कर सकती है। फोन का मेन डिस्प्ले 7 इंच का हो सकता है। आइए डीटेल में जानते हैं कि लीक में इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में क्या जानकारियां दी गई हैं।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा

ऑन लीक्स के अनुसाक कंपनी इस फोन में 7 इंच का सुपर एचडी LTPO AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले डॉल्बी विजन सपोर्ट, 4500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल औक 165Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। वहीं, फोन का कवर डिस्प्ले 4 इंच का हो सकता है। यह pOLED कवर डिस्प्ले 165Hz के रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल ऑफर कर सकता है। लीक की मानें, तो यह फोन 16जीबी की LPDDR5x रैम और 512जीबी के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दे सकती है।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का OIS मेन कैमरा दे सकती है। इसके अलावा फोन के रियर में आपको एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी देखने को मिल सकता है। सेल्फी की बात करें, तो यह फोन 50 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस हो सकता है। फोन की बैटरी की बात करें, तो यह 4700mAh की हो सकती है, जो 68W की टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

ये भी पढ़ें:वॉट्सऐप लाया वॉइस मेसेज के लिए जरूरी फीचर, ऐप सेटिंग्स में मिला नया ऑप्शन

यह फोन 30W की वायरलेस चार्जिंग भी ऑफर कर सकता है। मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा ऐंड्रॉयड 15 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको ड्यूल सिम, 5G, 4G LTE, Wi-Fi 5G/6/6E/7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।