Launch of Women s Dialogue Program in Samastipur Empowering Women through Government Schemes 27 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsLaunch of Women s Dialogue Program in Samastipur Empowering Women through Government Schemes

27 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना

समस्तीपुर में 'महिला संवाद कार्यक्रम' का शुभारंभ डीएम रोशन कुशवाहा ने किया। 27 वाहनों को विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 19 April 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
27 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना

समस्तीपुर। कलेक्ट्रेट परिसर से शुक्रवार को 'महिला संवाद कार्यक्रम' का शुभारंभ डीएम रोशन कुशवाहा, एडीएम अजय तिवारी, उपविकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक विक्रांत शंकर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान डीएम ने कुल 27 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया। डीएम ने बताया गया कि हर प्रखंडों में सुबह और शाम सरकार की ओर से महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। महिलाओं को बताया जाएगा कि सरकार उनके लिए क्या-क्या योजनाएं चला रही हैं। महिलाओं को योजनाओं का कितना लाभ हो रहा है इसका भी फीडबैक लिया जाएगा। इसमें एलईडी स्क्रीन युक्त वाहन भी शामिल है जिसके माध्यम से फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें महिलाओं से जुड़े कार्य के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी। लोगों को बताया जाएगा कि किस तरह से महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार काम कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।