नकब लगाकर समरसेबल से स्टार्टर चोरी
Kannauj News - तालग्राम में चोरों ने रात में एक सबमर्सिबल का स्टार्टर चुरा लिया। किसान सुदीप कुमार पाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों की तलाश जारी है।

तालग्राम, संवाददाता। चोरों ने रात में एक सबमर्सिबल पर धावा बोल दिया। कमरे की दीवार पर नकब लगाकर स्टार्टर चोरी कर ले गए। किसान ने चोरों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस जांच में जुटी है। थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी सुदीप कुमार पाल ने बताया कि बीते बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने उनके खेत में बने कमरे की दीवार को तोड़कर सबमर्सिबल का स्टार्टर चोरी कर ले गए। गुरुवार की सुबह सबमर्सिबल पर गए। तब चोरी होने की जानकारी मिली। उन्होंने चोरों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया है। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। स्टार्टर चोरी के मामले में कई लोगों से पूछताछ की गई है। चोर की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।