Delhi Government Takes Steps to Prevent Flooding During Monsoon दिल्ली में मानसून के दौरान 24 घंटे पंप ऑपरेटर मौके पर मौजूद रहेंगे, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Government Takes Steps to Prevent Flooding During Monsoon

दिल्ली में मानसून के दौरान 24 घंटे पंप ऑपरेटर मौके पर मौजूद रहेंगे

दिल्ली सरकार मानसून के दौरान जलभराव रोकने के लिए कई कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पंप ऑपरेटर 24 घंटे मौके पर तैनात रहें। यह सुनिश्चित करने के लिए कि पिछले...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 April 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में मानसून के दौरान 24 घंटे पंप ऑपरेटर मौके पर मौजूद रहेंगे

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मानसून के दौरान जलभराव रोकने के लिए दिल्ली सरकार कई कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि मानसून के दौरान जलभराव रोकने के लिए पंप ऑपरेटर 24 घंटे मौके पर तैनात रहेंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना एवं पीडबल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा के साथ जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी, शहरी विकास विभाग, आइएंडएफसी, दिल्ली जल बोर्ड, एमसीडी सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि यह निरीक्षण मानसून में जलभराव रोकने के लिए है। दिल्लीवासियों को मानसून में बड़ी परेशानी होती है। लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ता है। उन्होंने शुक्रवार को मिंटो ब्रिज के अलावा डब्लयूएचओ एवं आईटीओ पर होने वाले जलभराव वाली जगहों का निरीक्षण किया। मिंटो ब्रिज का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार पंपिंग सिस्टम पूरी तरह ऑटोमेटेड होंगे और जलभराव के दौरान 24 घंटे ऑपरेटर मौके पर मौजूद रहेंगे। पम्पिंग स्टेशन को पूरी तरह ऑटोमेटेड सिस्टम से जोड़ा गया है। जैसे ही जल स्तर एक निश्चित लेवल तक पहुंचेगा, पंप अपने आप चालू हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने कभी भी दिल्ली के बड़े नालों की सफाई पर ध्यान नहीं दिया। न ही समय पर उनकी गाद निकलवाई और ना ही रखरखाव के लिए ठोस कदम उठाए गए। अब वर्तमान सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है ताकि राजधानी को जलभराव मुक्त और व्यवस्थित बनाया जा सके। मानसून में जलभराव रोकने के लिए किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी जाएगी। आधुनिक मशीनों के द्वारा नालों से गाद निकाली जा रही है। सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि समन्वय के साथ कार्य करें और मानसून से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें। एनडीएमसी क्षेत्र में पिछले साल बारिश के दौरान जलभराव की शिकायतें सामने आई थीं। वहां विशेष कार्य योजना के तहत सुधार कार्य किया जा रहा है।

मिंटो ब्रिज पर डूब जाती थी बस

मिंटो ब्रिज पर निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वही स्थान है जहां पहले पूरी की पूरी बसें डूब जाती थीं। पिछले वर्ष यहां पंप तक पानी में डूब गया था और ऑपरेटर तक नहीं पहुंच पाए थे। इस बार सरकार ठोस तैयारी कर रही है ताकि दिल्ली को फिर से वैसी भयावह जलभराव की स्थिति न देखनी पड़े। उन्होंने बताया कि अभी सरकार ने कई टैंकरों के माध्यम से यहाँ पानी को छोड़ा है ताकि यह सुनश्चित हो पाए कि यह सिस्टम कार्यरत है या नहीं। यहां लगभग 2.5 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन डाली गई है, जिससे पानी को सीधे निकासी प्वॉइंट तक ले जाया जा सके।

विभिन्न विभागों के साथ की बैठक

जलभराव के साथ जाम एवं डॉर्क स्पॉट की समस्या को रोकने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने सभी संबंधित विभागों के साथ एक उच्चस्तरीय समन्वय बैठक की। इस बैठक में दिल्ली पुलिस के अलावा एनएचएआई, डीडीए, एनडीएमसी, एमसीडी, पीडब्ल्यूडी और बाढ़ नियंत्रण सहित कई विभाग शामिल हुए। इसमें बताया गया कि 2023 में दिल्ली पुलिस ने 308 जलभराव वाले स्थानों की पहचान की थी, जो 2024 में घटकर 194 रह गई है। इनमें से अधिकांश जगह पीडब्ल्यूडी के अधीन हैं।

समाधान के लिए किये जा रहे कार्य

नालों से गाद निकालने का काम तेजी से हो रहा है

अधिक जलभराव वाली जगहों पर पंप स्टेशन लगाए जा रहे हैं

कई पंप स्टेशनों को ऑटोमैटिक किया जा रहा है

ऑपरेटरों की कमी को दूर करने के लिए नई नियुक्तियां की जा रही हैं।

ट्रैफिक जाम को लेकर किए जा रहे कार्य

दिल्ली पुलिस ने 233 ऐसे ट्रैफिक प्वॉइंट चिन्हित किए हैं जहां नियमित रूप से जाम लगता है।

अधिकतर प्वॉइंट्स पीडब्ल्यूडी के अधीन हैं और उनके सुधार के लिए कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

डार्क स्पॉट्स पर अभियान

दिल्ली पुलिस द्वारा 3808 डार्क स्पॉट्स की पहचान की गई है।

इन स्थानों पर स्ट्रीट लाइट्स लगाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है

दिल्ली सरकार इस बार पूरी तैयारी के साथ मानसून का सामना करेगी। सरकार का लक्ष्य है कि राजधानी के किसी भी हिस्से में जलभराव, ट्रैफिक जाम या डार्क स्पॉट्स जैसी समस्याएं नजर न आएं।

- प्रवेश साहिब सिंह, पीडब्लयूडी मंत्री

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।