घर का सामान लेकर निकला ट्रक ढाई महीने में बिहार नहीं पहुंचा
नोएडा के अभिषेक भारद्वाज ने मूवर्स एंड पैकर्स से सामान बिहार भेजने के लिए ट्रक बुक किया था, लेकिन ट्रक अब तक नहीं पहुंचा। ट्रक का चालक रास्ते में मोबाइल बंद कर दिया। अभिषेक ने पुलिस में शिकायत दर्ज...

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। होशियारपुर गांव से ढाई महीने पहले सामान लेकर निकला ट्रक अब तक बिहार नहीं पहुंचा। जिस पैकर्स और मूवर्स से पीड़ित ने बुकिंग कराई थी, उसने मोबाइल बंद कर लिया है। पीड़ित ने गुरुवार को सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज कराया। होशियारपुर की गली नंबर एक में रहने वाले अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि वह नोएडा में परिवार के साथ रहते थे। अचानक से उन्हें बिहार शिफ्ट होना पड़ा। ऐसे में अभिषेक ने गूगल से मूवर्स एंड पैकर्स का नंबर निकाला और उस पर कॉल की। उनकी घर का सामान ले जाने के संबंध में प्रवीन गुर्जर से बातचीत हुई। सौदा तय होने के बाद प्रवीन ने सामान ले जाने के लिए ट्रक भेजा। 30 जनवरी को ट्रक पर घर का सामान लादा गया। दो दिन के भीतर सामान बिहार पहुंचना था। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन 18,200 रुपये का भुगतान किया। हरियाणा नंबर के ट्रक के चालक ने सामान ले जाते समय रास्ते में मोबाइल बंद कर दिया। तय समय पर जब सामान गंतव्य तक नहीं पर पहुंचा तो अभिषेक ने प्रवीन गुर्जर के पास कॉल की। प्रवीन कॉल नहीं उठाता है। अपना मोबाइल बंद कर देता है। इस संबंध में अभिषेक ने प्रवीण को ई-मेल और मैसेज भी किया पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। ऐसे में अभिषेक ने अब मामले की शिकायत पुलिस से की। थाना प्रभारी का कहना है कि बुकिंग लेने वाले व्यक्ति से संपर्क हो गया है। प्राथमिक जांच में मामला लेनदेन का निकला है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सामान के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जाएगी। पीड़ित ने ट्रक का नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।