Ranchi University Registers on New NATS 2 0 Portal for Graduate Internships अंगीभूत कॉलेजों को एनएटीएस 2.0 पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग का निर्देश, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi University Registers on New NATS 2 0 Portal for Graduate Internships

अंगीभूत कॉलेजों को एनएटीएस 2.0 पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग का निर्देश

रांची विश्वविद्यालय और उसके कॉलेज अब एनएटीएस 2.0 पोर्टल पर पंजीकृत हैं। राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षुता कार्यक्रम से स्नातक लाभान्वित हो रहे हैं। विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को नए पोर्टल पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 18 April 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
अंगीभूत कॉलेजों को एनएटीएस 2.0 पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग का निर्देश

रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय और इसके अंगीभूत कॉलेज राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (एनएटीएस) पोर्टल में एक प्रतिष्ठान के रूप में पंजीकृत हैं। राज्य सरकार की ओर से दिए जा रहे प्रशिक्षुता कार्यक्रम और वजीफे से कई स्नातक लाभान्वित हुए हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी अंगीभूत कॉलेजों को एनएटीएस के नए पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग के निर्देश दिए हैं। पहले ऑनबोर्डिंग पुराने पोर्टल- https://portal.mhrdnats.gov.in में की गई थी, लेकिन अब पंजीकरण को नए एनएटीएस 2.0 पोर्टल- https://nats.education.gov.in, पर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण/माइग्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, जिन दस्तावेज की आवश्यकता है, उनमें - संस्थान पंजीकरण प्रमाण पत्र (यूजीसी 2एफ/12बी प्रमाण पत्र), संस्थान का पैन-टीएएन प्रमाण पत्र (कॉलेज के लेटरहेड पर), बैंक खाता दस्तावेज (रद्द किया गया चेक), प्रशिक्षण मॉड्यूल (कॉलेज के लेटरहेड पर), संस्थान का लोगो (जेपीजी, जेपीईजी, पीएनजी प्रारूप में), शामिल हैं।

पीडीएफ प्रारूप में इन दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी जेपीजी, जेपीईजी, पीएनजी प्रारूप में] संस्था का लोगो, जो कि 1 एमबी से अधिक नहीं हो, आधिकारिक ईमेल- nats@ranchiuniversity.ac.in, पर भेजा जा सकता है। राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना का उद्देश्य स्नातकों को उद्योगों और संगठनों में प्रशिक्षुता प्रदान करना है, जिससे उन्हें व्यावहारिक अनुभव और कौशल विकास का मौका मिल सके। अब गैर-तकनीकी स्नातकों और डिप्लोमा धारकों को भी व्यावहारिक ज्ञान, व्यावहारिक कौशल और पेशेवर अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रशिक्षुता कार्यक्रम के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।